सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Children had exams and were sitting in the metro making cheat sheets leaving passengers in splits

Viral Video: बच्चों का था एग्जाम और मेट्रो में बैठकर नकल के लिए बना रहे थे चिट्स, यात्री हुए हंसने पर मजबूर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 29 Oct 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली मेट्रो के आखिरी कोच का है। वीडियो में दिखता है कि कुछ स्टूडेंट्स कोच के कोने में बैठे हैं। उनके हाथों में कॉपी-किताबें हैं तो लोगों को लगा कि शायद ये बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

Children had exams and were sitting in the metro making cheat sheets leaving passengers in splits
मेट्रो में चिट्स बना रहे थे लड़के - फोटो : इंस्टाग्राम @supersumit_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली मेट्रो सिर्फ सफर करने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि अब ये एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी का हब बन चुका है। कभी कोई झगड़े का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी कोई मजेदार रील सोशल मीडिया पर धूम मचा देती है। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने तो वाकई सबको हैरान कर दिया। लोग कह रहे हैं कि मेट्रो में अब कुछ भी हो सकता है! इस वीडियो ने तो जैसे सारी हदें पार कर दीं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली मेट्रो के आखिरी कोच का है। वीडियो में दिखता है कि कुछ स्टूडेंट्स कोच के कोने में बैठे हैं। उनके हाथों में कॉपी-किताबें हैं तो लोगों को लगा कि शायद ये बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन जब पास बैठे यात्रियों ने उनसे बात की तो असली कहानी सामने आई। ये बच्चे दरअसल एग्जाम की तैयारी नहीं, बल्कि नकल के लिए पर्चियां बना रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by SUMIT SINGH ⭐ (@supersumit_)




एग्जाम के लिए चिट्स बनाते दिखे लड़के
यह सुनते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकी। तभी वीडियो बना रहा लड़का उनसे मजाकिया अंदाज में पूछता है, “भाई कौन सा पेपर है?” और जैसे ही उसे पता चलता है कि ये स्टूडेंट्स तो खर्रे यानि नकल की चिट्स तैयार कर रहे हैं, वो हैरान होकर कहता है, “अरे यार मुझे तो लगा तुम लोग पढ़ रहे हो।” इसके बाद वह उनके पास जाकर बैठता है और एक पर्ची उठाकर कैमरे के सामने दिखाता है। बस फिर क्या था ये छोटा-सा मजेदार मोमेंट बन गया वायरल कंटेंट।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @supersumit_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आखिर चल क्या रहा है ये मेट्रो में?” और सच में, देखने वालों के भी यही हाल थे, कोई हंस रहा था, कोई यादों में खो गया, तो कोई मजाक उड़ा रहा था। वीडियो अपलोड होते ही हजारों लोगों ने इसे देखा और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “भाई फेस तो ब्लर कर दो, टीचर ने देख लिया तो लटका देंगे।” दूसरे ने लिखा, “ये तो यादें होती हैं यार, कॉलेज टाइम की!” किसी ने मजाक करते हुए कहा, “लगता है ये इंजीनियरिंग वाले होंगे।” वहीं एक ने लिखा, “ये तो मुझसे भी आगे निकल गए।” किसी ने फिर जोड़ा, “भाई, ऐसे किसी को डिस्टर्ब मत करो, अपनी मेहनत कर रहे हैं।” लोगों की कमेंट्स पढ़कर ऐसा लगा जैसे सब अपने पुराने दिनों में लौट गए हों, जब एग्जाम से पहले दोस्त मिलकर ऐसे ही पर्चियां बनाते थे। कुछ यूजर्स ने तो मजाक में कहा कि “अब तो मेट्रो में ही कोचिंग सेंटर खुल जाएगा!”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed