Viral Video: सरकारी अस्पताल की लेडी डॉक्टर ने मरीज के पिता को जड़ा तमाचा, बच्चे का इलाज करने से किया इनकार
Viral Video: वीडियो में साफ दिखता है कि डॉक्टर और मरीज के पिता के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही होती है। इस दौरान डॉक्टर अचानक गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं, “मोबाइल नीचे करो” और फिर बिना कुछ सोचे समझे मरीज के पिता को एक थप्पड़ जड़ देती हैं।
विस्तार
अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दरअसल इस वीडियो में एक महिला डॉक्टर को एक मरीज के पिता को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। मरीज का नाम आशिक हरीभाई चावड़ा है। वीडियो सामने आते ही लोग हैरान रह गए, क्योंकि यह घटना अस्पताल जैसे गंभीर माहौल में हुई थी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि डॉक्टर और मरीज के पिता के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही होती है। इस दौरान डॉक्टर अचानक गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं, “मोबाइल नीचे करो” और फिर बिना कुछ सोचे समझे मरीज के पिता को एक थप्पड़ जड़ देती हैं। वीडियो में यह भी सुनाई देता है कि डॉक्टर उस व्यक्ति से कह रही हैं, “मैं आपकी बच्ची का इलाज नहीं करूंगी, क्योंकि आप बदतमीजी कर रहे हैं।” यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह जाते हैं।
वायरल वीडियो अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल का बताया जा रहा है यहां एक महिला डॉक्टर ने अपनी बेटी के इलाज के लिए व्यक्ति पर हाथ उठा दिया और इलाज करने से मना कर दिया। डॉक्टर के रवैये और चेहरे के हावभाव से घमंड साफ झलकता है। pic.twitter.com/ksc6Z98hs2
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) October 27, 2025
डॉक्टर ने पिता को जड़ा थप्पड़
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल का है, जो शहर का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल माना जाता है। यही वो अस्पताल है, जहां कुछ वक्त पहले अहमदाबाद प्लेन क्रैश में घायल लोगों का इलाज हुआ था। अब इस नए वीडियो ने अस्पताल की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो पहुंचा, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने डॉक्टर के व्यवहार को गलत बताया तो किसी ने कहा कि हो सकता है डॉक्टर पर भी मानसिक दबाव रहा हो। लेकिन एक सरकारी अस्पताल में इस तरह का बर्ताव देखकर आम लोग हैरान हैं। कई यूजर्स ने तो यह भी लिखा कि चाहे कुछ भी हो, डॉक्टर को मरीज या उसके परिवार के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। वहीं, मामला वायरल होने के बाद अहमदाबाद पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जब पुलिस ने मरीज के परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। यानी कि फिलहाल कानूनी रूप से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया यह कदम
हालांकि, वीडियो वायरल होते ही गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने इस पूरे प्रकरण पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दे दिए। मंत्री ने कहा है कि मामले की पूरी तरह से जांच कराई जाएगी और अगर डॉक्टर की गलती पाई गई, तो कार्रवाई तय है।