सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A police officer misbehaved with a boy and a girl at a restaurant enraged by the video goes viral

Viral Video: रेस्तरां में बैठे लड़का-लड़की से दारोगा ने की बदसलूकी, वीडियो पर भड़के लोग, बोले- ऐसे आते हैं पेश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 29 Oct 2025 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि रेस्टोरेंट में एक लड़का और लड़की आराम से बैठे हैं। दोनों के सामने खाने-पीने का सामान रखा हुआ है और माहौल बिल्कुल शांत है।

A police officer misbehaved with a boy and a girl at a restaurant enraged by the video goes viral
रेस्टोरेंट में बैठे लड़का-लड़की के साथ पुलिस ने की बदसलूकी - फोटो : एक्स@RanjanSinghh_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह वीडियो एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है, जहां एक सामान्य-सा माहौल अचानक हंगामे में बदल जाता है। वीडियो में एक युवक और युवती टेबल पर बैठकर खाना खा रहे होते हैं, तभी कुछ पुलिसकर्मी और उनके साथ एक दारोगा वहां पहुंचते हैं। इसके बाद जो बातचीत शुरू होती है, वो धीरे-धीरे बहस में बदल जाती है। यह पूरा मामला अब इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि रेस्टोरेंट में एक लड़का और लड़की आराम से बैठे हैं। दोनों के सामने खाने-पीने का सामान रखा हुआ है और माहौल बिल्कुल शांत है। तभी अचानक पुलिसकर्मी अंदर आते हैं और उनमें से एक दारोगा सीधे उस टेबल के पास पहुंचता है, जहां ये दोनों बैठे होते हैं। दारोगा सीधे लड़के से पूछता है, “ये लड़की कौन है तुम्हारे साथ?” सवाल सुनकर लड़का थोड़ा घबरा जाता है और जवाब देता है, “सर, बहन है मेरी।”
विज्ञापन
विज्ञापन




दारोगा ने की लड़का-लड़की से बदसलूकी
लेकिन लड़के का यह जवाब सुनकर दारोगा नाराज हो जाता है। वह ताने भरे लहजे में पूछता है, “बहन शब्द पर इतना जोर क्यों दे रहा है?” इस बात पर माहौल बदल जाता है। लड़का कुछ समझाने की कोशिश करता है, लेकिन दारोगा बीच में ही रोक देता है और ऊंची आवाज में डांटना शुरू कर देता है। तभी लड़की बीच में बोलती है और बताने की कोशिश करती है कि वे दोनों सच में भाई-बहन हैं, लेकिन दारोगा और ज्यादा गुस्से में आ जाता है और उस पर भी चिल्लाने लगता है। पूरा दृश्य देखकर रेस्टोरेंट में बैठे बाकी लोग हैरान रह जाते हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शस
वीडियो में यह सब साफ-साफ नजर आता है कि पुलिसकर्मी की प्रतिक्रिया काफी सख्त और आक्रामक थी। कुछ लोग इसे पुलिस के दुर्व्यवहार का उदाहरण बता रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @RanjanSinghh_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक किया है। लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस पुलिस वाले पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।” दूसरे यूजर ने कहा, “लगता है इस दारोगा को घर में तमीज नहीं सिखाई गई।” वहीं तीसरे ने लिखा, “ऐसे पुलिसवालों को सस्पेंड कर देना चाहिए।” कई लोगों का कहना है कि पुलिस को जनता से इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि अगर दारोगा को शक था, तो वह शांतिपूर्वक बात कर सकता था। लेकिन इस तरह सबके सामने चिल्लाना बिल्कुल गलत है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed