सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Grand wedding organized by children of elderly couple they eloped and got married 64 years ago video viral

Viral Video: बुजुर्ग कपल की बच्चों ने कराई ग्रैंड वेडिंग, 64 साल पहले घर से भागकर की थी शादी, वीडियो वायरल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 28 Mar 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Elderly Couple: आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्रेम गाथा से लोगों का मन मोह रहे हैं। यह वीडियो अहमदाबाद के बुजुर्ग दंपति हर्षद और मृदु की कहानी बयां करती है।

Grand wedding organized by children of elderly couple they eloped and got married 64 years ago video viral
बुजुर्ग दंपत्ति ने दोबारा रचाई शादी - फोटो : इंस्टाग्राम @stutijani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कहते हैं कि न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन। किताबों में तो अक्सर हमने कई प्रेम कहानिया पढ़ी हैं। सिनेमा के दौर में कई ऐसी फिल्में भी बनी है, जिसकी प्रेम कहानी ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है, लेकिन जब बात आती है, असल जिंदगी के प्रेम कहानी की तो ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि कोई प्यार में सभी सीमाओं को लांघ गया हो। आज की इस खबर में हम आपको ऐसे ही एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्रेम गाथा से लोगों का मन मोह रहे हैं। यह वीडियो अहमदाबाद के बुजुर्ग दंपति हर्षद और मृदु की कहानी बयां करती है। इस वीडियो को देखकर आप खुश तो होंगे, लेकिन इनके प्रेम को देखकर आपको भावुकता भी जरूर होगी। आइए जानते हैं।

loader
Trending Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि हर्षद और मृदु की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। तब न मोबाइल थे, न इंटरनेट, उनकी बातों का इकलौता जरिया थीं प्रेम भरी चिट्ठियां। हालांकि, समाज ने उनके प्यार को आसानी से अपनाने से इनकार कर दिया। हर्षद जैन समुदाय से थे और मृदु ब्राह्मण परिवार से। जैसे ही मृदु ने अपने घरवालों से शादी की बात की, परिवार ने साफ इंकार कर दिया, लेकिन प्यार जब सच्चा हो, तो वह हर दीवार गिरा सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Kankoo Thaapa (@kankoo_thaapa)


विज्ञापन
विज्ञापन

सामाजिक बाधाओं को लांघकर की शादी
मृदु किसी भी हाल ही में अपने प्यार को पाना चाहती थी। वह हर्षद को पाने के लिए सारी बाधाओं को लांघने के लिए तैयार थीं। इसके लिए उन्होंने अपनी एक दोस्त के पास चिट्ठी छोड़ी, जिसमें लिखा था, "मैं वापस नहीं आ रही हूं।" इसके बाद, दोनों ने समाज की परवाह किए बिना भागकर शादी कर ली और एक नए जीवन की शुरुआत की।

10 रुपये की साड़ी से लेकर भव्य शादी तक का सफर
साल 1961 में जब हर्षद और मृदु ने शादी की, तब वह बेहद नॉर्मल थी। न कोई बड़ी बारात, न शाही भोज, ना भारी-भरकम गहने। मृदु की साड़ी महज 10 रुपये की थी। अब 64 साल बाद, उनके बच्चों और नाती-पोतों ने उनकी वह अधूरी ख्वाहिश पूरी करने का बीड़ा उठाया। पूरे परिवार ने मिलकर उनके लिए भव्य शादी का आयोजन किया।

सोशल मीडिया पर मिली ढेर सारी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर हर्षद और मृदु का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खूब शेयर भी किया जा रहा है और इसे ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह, सच में प्यार हो तो ऐसा, नहीं तो प्यार करने का कोई फायदा नहीं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहले के लोग प्यार पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते थे।' अब तो यह बस तमाशा बना हुआ है। एक और यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को देखकर सच में काफी खुशी हो रही है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed