{"_id":"69367c0ac5adcca54e03a0ed","slug":"high-speed-mercedes-flies-over-two-vehicles-in-romania-incident-caught-in-cctv-footage-goes-viral-2025-12-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Accident Video: सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों के ऊपर से तेज रफ्तार में उड़ी मर्सिडीज कार, वायरल हुआ खौफनाक वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Accident Video: सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों के ऊपर से तेज रफ्तार में उड़ी मर्सिडीज कार, वायरल हुआ खौफनाक वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:49 PM IST
सार
Accident Video: यूरोप के रोमानिया से एक कार हादसे का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गाड़ी चला रहे ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं लगीं है और वह सही-सलामत बच गया।
विज्ञापन
सड़क पर खड़ी दो गाड़ियों के ऊपर से तेज रफ्तार में उड़ी मर्सिडीज कार
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
Accident Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसने हर किसी को हैरान कर दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर जा रही दो गाड़ियों के ऊपर से उड़ते हुए तेज रफ्तार में एक कार चली जाती है। यह खतरनाक हादसा सीसीटीव कैमरे में कैद हो गया है। लेकिन जब ब ड्राइवर की स्थिति के बारे में लोगों को जानकारी मिलती है, तो लोग राहत की सांस लेते हैं।
Trending Videos
वायरल सीसीटीवी फुटेज की शुरुआत में सबकुछ सामान्य दिख रहा है, लेकिन एक बस के गुजरने के बाद उसी लेन से एक कार रॉन्ग साइड आ रही है। लेकिन वह ब्रेकर पर चढ़ती है और तेज स्पीड में होने की वजह से हवा में उड़ने लगती है। फिर सीधा दो दो गाड़ियों को पार करते हुए आगे जाकर गिर जाती है। इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खौफनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो यूरोप रोमानिया का है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त डायबिटीज से पीड़ित ड्राइवर को कोई समस्या हो गई थी, जिसके कारण वह कंट्रोल खो बैठता है और तेज गति से चौराहे पर जा गिरता है।
A Mercedes goes flying over two cars in Romania 👀 pic.twitter.com/V7KlCRBKOa
— mrredpillz jokaqarmy (@JOKAQARMY1) December 5, 2025
Viral Video: स्टेज पर छोटी बहन को देखते ही दुल्हन का पारा चढ़ा, गुस्से का ऐसा तूफान कि माहौल बन गया हड़कंप
वीडियो में दिख रहा है कि मर्सिडीज कुछ देर के लिए फुटेज से गायब हो जाती है। फिर एक क्रैश की आवाज सुनाई देती है। इस दौरान गाड़ी घास के किनारे लगे मेटल के खंभे से टकरा जाती है।
Viral Video: दूल्हे से मजाक करती साली पर पलटा दांव, आखिर में दूल्हे ने जड़ दिया ऐसा सबक कि लोग देखकर दंग रह गए
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आस-पास के अपार्टमेंट में रहने वालों ने भयानक टक्कर की आवाज सुनी। मलबे में ड्राइवर फंसा था जिसे बाहर निकाला गया। फिर उसे कई फ्रैक्चर के साथ अस्पताल ले जाया गया। बाद में डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरनाक रूप से लो ब्लड शुगर की वजह से गाड़ी चलाते समय बेहोश हो गया था। पुलिस ने ड्राइवर के लाइसेंस को 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है और 300 यूरो का जुर्माना लगाया है। वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।