सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Uncle lures young man to Akshardham for the first time with sweet talk steals goods worth Rs 1.8 lakh

Viral: पहली बार अक्षरधाम पहुंचे युवक को अंकल ने मीठी बातों में फंसाया, 1.8 लाख का सामान साफ फिर...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 08 Dec 2025 04:38 PM IST
सार

Viral Post: युवक अपनी पहली सोलो ट्रिप पर अक्षरधाम जा रहा था। बस में उसके बगल में करीब 50 साल का भारी-भरकम अंकल आकर बैठ गया।

विज्ञापन
Uncle lures young man to Akshardham for the first time with sweet talk steals goods worth Rs 1.8 lakh
अक्षरधाम मंदिर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्षरधाम मंदिर घूमने गए एक युवक का अनुभव इतना चौंकाने वाला रहा कि वह अब किसी अनजान इंसान से बात करने से पहले भी डर जाएगा। उसने रेडिट पर लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे एक बेहद मासूम-सा दिखने वाले अंकल ने उससे दोस्ती की और फिर बिल्कुल फिल्मी तरीके से उसका डेढ़ लाख से ज्यादा का सामान गायब कर दिया। तो आइए जानते हैं कि युवक ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह पोस्ट
युवक ने बताया कि यह उसकी पहली सोलो ट्रिप थी और वह अक्षरधाम जाने के लिए बस में बैठा हुआ था। तभी करीब 50 साल का, भारी-भरकम सा एक अंकल उसके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। अंकल ने शायद उसे रास्ता पूछते सुना था। वे मुस्कुराते हुए बोले,“पहली बार जा रहे हो? मैं कई बार जा चुका हूं, मैं तुम्हें सब दिखा दूंगा।” पहली बार मंदिर जा रहा युवक उन्हें देखकर सहज हो गया। अंकल शुरू से ही बड़े अपनापन से बातें करते रहे। पूरी बस यात्रा के दौरान वह मंदिर की भव्यता, वहां के अनुशासन और दर्शन के अनुभव के बारे में बताते रहे। युवक को लगा कि उसे अचानक एक अनुभवी गाइड मिल गया है जो उसकी यात्रा आसान कर देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




मंदिर पहुंचते ही शख्स के साथ हुआ स्कैम
लेकिन मंदिर पहुंचते ही मामला धीरे-धीरे संदिग्ध होने लगा। अंकल ने अचानक ‘सेफ्टी’ की बात छेड़ दी और बोले कि क्लॉक रूम में सामान रखना खतरे से खाली नहीं है। बोले, “पिछली बार मेरा फोन और वॉलेट चोरी हो गया था।” पहली बार आने वाले युवक को कुछ समझ नहीं आया, उसने कोई शक भी नहीं किया। फिर अंकल ने किसी को फोन किया और कुछ ही मिनट में एक आदमी वहां पहुंच गया बिल्कुल पुजारी जैसा दिखने वाला। बेहद शांत, मीठे अंदाज में बात करने वाला। उसने युवक के माथे पर तिलक लगाया और बोला, “आप चिंता मत करें, आपका सामान मेरे पास पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।”

सामान लेकर अंकल हुए फरार
युवक ने बिना सोचे-समझे अपना लगभग सारा सामान उसे दे दिया, S24 अल्ट्रा फोन, अल्ट्रा वॉच, वॉलेट, करीब 8 हजार रुपये, कार्ड, बेल्ट, जूते वगैरह… कपड़ों को छोड़कर बाकी सब कुछ। दर्शन के दौरान अंकल उसके साथ ही रहे ताकि कोई शक न हो। बाहर आते ही उन्होंने कुछ लड्डू खरीदे। उसी दौरान युवक एक सीढ़ी पर फिसल गया और हाथ गंदे हो गए। अंकल ने फटाफट डिब्बा खोला और कहा, “हाथ गंदे हैं, मैं खिला देता हूं।” और उन्होंने उसे जल्दी से लड्डू खिला दिया। जैसे ही युवक ने लड्डू खाया, अंकल बोले,“तुम यहां रुको, मैं दो मिनट में पैसे जमा करके आता हूं।” युवक वहीं खड़ा रहा। कुछ मिनट बीते, फिर कई पर अंकल का कोई पता नहीं। वह 'पुजारी' भी नदारद। तभी युवक को पेट में हल्का दर्द भी महसूस होने लगा और उसे समझ आ गया कि पूरी कहानी शुरू से सेट की गई थी।

पुलिस स्टेशन गया शख्स
युवक ने जब अपने सामान की लिस्ट जोड़ी फोन, वॉच, 8 हजार कैश, कार्ड, पर्स, जूते, बेल्ट सब मिलाकर करीब 1.8 लाख रुपये का नुकसान था। वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां पता चला कि इस तरह के स्कैम बहुत आम हैं। यह गैंग खासतौर पर पहली बार मंदिर आने वालों और अकेले घूमने वालों को निशाना बनाता है। एक व्यक्ति दोस्ती करके भरोसा जीतता है, दूसरा पुजारी बनकर सुरक्षा का झांसा देता है और फिर दोनों मिलकर आपका सामान उड़ा देते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed