Viral Video: नदी में फंसी थी 2000 किलो की एसयूवी, हाथी ने पलभर में ऐसे निकाल दिया बाहर, वीडियो हुआ वायरल
Elephant Pulled Over SUV: केरल में एक हाथी ने अपनी ऐसी ताकत दिखाई है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। पलक्कड़ जिले के थिरुवेगपुरा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर एक हाथी एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को नदी से खींचकर बाहर निकाल देता है।

विस्तार
Elephant Pulled Over SUV: केरल में एक हाथी ने अपनी ऐसी ताकत दिखाई है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। पलक्कड़ जिले के थिरुवेगपुरा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर एक हाथी एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को नदी से खींचकर बाहर निकाल देता है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अक्सर हाथियों के वीडियो वायरल होते हैं। कभी वो किसी पेड़ को उखाड़ देते हैं, तो कभी किसी घर को तहत-नहस कर देते हैं। यह नया वीडियो हाथी और उसकी ताकत को दिखाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर उथली नदी में फंसी दिख रही है, जिसकी सिर्फ आगे का हिस्सा पानी में डूबा हुआ है।
बचाव राहत का कार्य करने वाली क्रेन के स्थान पर गांड़ी को बाहर निकालने का काम हाथी को दिया गया है। एसयूवी के आगे के टो हुक से रस्सी बांधी गई। इसके बाद हाथी ने अपनी सूंड से रस्सी को पकड़कर अविश्वसनीय ताकत से खींचा और गाड़ी बाहर निकाल दिया।
Zara Hatke: पहाड़ पर टहल रहे दो लोगों को मिला बक्सा, खोलते ही उड़ गए होश
लोग हाथी की ताकत की सराहना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने क्रेन की जगह हाथी का इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए हैं। कुछ ही मिनटों में हाथी ने 2,105 किलोग्राम से 2,135 किलोग्राम वजन वाले इस वाहन को नदी से बाहर खींच दिया। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर saidkoya90 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब यह वीडियो वायरल हो गया है।
Video: अमेरिका की सड़क पर निकली हिंदुस्तानी दूल्हे की बारात, जाम हो गया पूरा वॉल स्ट्रीट, वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।