{"_id":"6912e8d393832b6c430fd3c8","slug":"lover-turns-into-delivery-boy-for-girlfriend-birthday-to-cut-cake-sweet-video-goes-viral-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए लड़के ने पार कर दी हद, वीडियो हुआ वायरल, देखकर लोग हुए हैरान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए लड़के ने पार कर दी हद, वीडियो हुआ वायरल, देखकर लोग हुए हैरान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:12 PM IST
सार
Viral Video: प्यार में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो इसी बात का सबूत है। एक शख्स ने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
विज्ञापन
गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए लड़के ने पार कर दी हद
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: प्यार में लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो इसी बात का सबूत है। एक शख्स ने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए डिलीवरी बॉय की टी-शर्ट पहनकर उसकी सोसायटी में घुसता है। वह ऐसा इसलिए करता है, क्योंकि वो लड़की के घरवालों की नजर में न आए।
Trending Videos
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स डिलीवरी बॉय वाले से गुजारिश करके उसकी टी-शर्ट और बाकी चीजें मांगता और वह दिल दिखाकर उसकी बात मान जाता है। ऐसे में लोग डिलीवरी बॉय की भी तारीफ कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो में पहले शख्स बताया है कि सामने वाली सोसायटी में उसके दोस्त की गर्लफ्रेंड रहती है और अब वो केक डिलीवर करने आए वाले भैया से उनकी टी-शर्ट और हेलमेट मांग रहा है, जिससे सोसायटी में उसको प्रवेश मिल सके, क्योंकि लड़की अपने परिवार के साथ रहती है। वीडियो में आगे शख्स डिलीवरी बॉय से गुजारिश करता है, जिसके बाद डिलीवरी एजेंट उसे टी-शर्ट, बाइक और हेलमेट देने के लिए तैयार हो जाता है।
View this post on Instagram
Viral Video: ऑफिस में घुसे सांप को लड़की ने बिना डरे की पकड़ने की कोशिश, फिर हुआ कुछ ऐसा कि वायरल हुआ वीडियो
इसके बाद लड़का तुरंत कपड़े बदलता है और सोसायटी में अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंच जाता है। वीडियो बनाने वाला शख्स बताता है कि वह लड़की का बीते 20 मिनट से इंतजार कर रहे हैं। काफी इंतजार के बाद जब लड़की बाहर आती है, तो वह भी सामने अपने बॉयफ्रेंड को देखकर हैरान हो जाती है। वह पहले तो अगल-बगल देखती है कि कोई देख तो नहीं रहा।
Viral Video: दोस्तों के साथ सड़क पर चल रहा था 8 साल का मासूम, यू-टर्न लेते वक्त लॉरी ने रौंदा, हुई मौत
इसके बाद लड़की बोलती है, 'पागल हो क्या'। फिर लड़का कैंडल जलाता है और अपनी गर्लफ्रेंड से केक कटवाता है। केक खाकर और खिलाकर वह दोनों गले लगते हैं और फिर वहां से निकल जाते हैं। अब यह सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो रहा है कि अब यह लड़की के घर और उसके सगे संबंधियों तक तो पहुंच ही गया होगा।
TTE Viral Video: कैसे मिलेगी ट्रेन में लोअर बर्थ? टीटीई ने बताया आसान तरीका, वीडियो हुआ वायरल
करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो
वायरल वीडियो को चार करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @chalte_phirte098 नाम के साथ शेयर किया गया है। एक शख्स ने लिखा है- भाई की खुशी अपनी खुशी। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।