{"_id":"69539159b0a2ff29ec07c8cd","slug":"magh-mela-viral-girl-basmati-datun-selling-eye-like-monalisha-prayagraj-magh-mela-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Magh Mela Viral Girl: मोनालिसा के बाद माघ मेले में वायरल हुई ये लड़की, खूबसूरत आंखों ने लोगों को बनाया दीवाना","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Magh Mela Viral Girl: मोनालिसा के बाद माघ मेले में वायरल हुई ये लड़की, खूबसूरत आंखों ने लोगों को बनाया दीवाना
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Magh Mela Viral Girl: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले माघ मेला में पहुंची एक लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस खूबसूरत लड़की की आंखों ने लोगों को दीवाना बना दिया है। इसकी तुलना लोग महाकुंभ में वायरल होने वाली मोनालिसा से कर रहे हैं।
विज्ञापन
विस्तार
Magh Mela Viral Girl: माघ मेले में पहुंची एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिा पर वायरल हो रही है। इसके बाद लोगों के बीच लड़की की चर्चा होने लगी है। इससे पहले महाकुंभ में मोनालिसा नाम की लड़की का वीडियो इतना वायरल हुआ था कि उसकी बदल गई। इन दिनों मोनालिसा अच्छी कमाई कर रही हैं और उन्होंने फिल्मों में काम करने का भी मौका भी मिला है। अब उसी तरह और एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि माघ मेले में दातुन बेचने आई लड़की का नाम बासमती उसकी सादगी, मासूमियत और सुंदरता ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और उसके चारों तरफ कैमरे की भीड़ लग गई है।
Trending Videos
वायरल वीडियो ने लोगों को किया भावुक
वायरल वीडियो में एक शख्स लड़की से बात करता हुआ दिख रहा है। वो उसे सपना कहकर बुलाता है, जिस पर लड़की कहती है कि मेरा नाम सपना नहीं है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि उसने उसे 'सपना' नाम से ही वायरल किया है और अब वही नाम चलेगा। इस बातचीत ने सोशल मीडिया पर लोगों को और भी भावुक कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़की ने बयां किया दर्द
लड़की से सवाल किया जाता है कि वह कितने दातून रोज बेच लेती है, तो वह जवाब देती है कि 'अभी तो बोहनी भी नहीं हुई। 'लड़की कहती है कि लोग खरीदने के बजाय सिर्फ वीडियो बनाने आ रहे हैं और हर तरफ से लोग उसे घेर लेते हैं, भीड़ लग जाती है और वह अपना सामान तक ठीक से बेच नहीं पाती है।
View this post on Instagram
Viral: शादी में ऐसी चीज भूल गए दूल्हा-दुल्हन, मंडप में बैठ-बैठे किया ऑर्डर, आने पर ही हुईं रस्में पूरी
Weird News: पहले मुर्गी आई या अंडा? वैज्ञानिकों ने खोज लिया सदियों पुराने सवाल का सही जवाब
वायरल होने के बाद रोजी-रोटी पर पड़ रहा असर
वायरल होने के बाद लोग उसकी मोनालिसा से तुलना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह लड़की उनसे भी अधिक सुंदर है, जबकि कई लोगों ने सवाल भी खड़ा कर रहे हैं कि गरीब लोगों का ऐसे वीडियो बनाना और उन्हें जबरन वायरल करना कितना सही है? कई लोगों का कहना है कि वायरल होने से उसकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है।