सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Couple Forgets Sindoor In Wedding Online Ecommerce Website Delivered It On Time Video Goes Viral

Viral: शादी में ऐसी चीज भूल गए दूल्हा-दुल्हन, मंडप में बैठ-बैठे किया ऑर्डर, आने पर ही हुईं रस्में पूरी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 30 Dec 2025 11:45 AM IST
विज्ञापन
सार

Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, इसमें दिख रहा है कि शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन सिंदूर लाना भूल गए हैं।  आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? 

Couple Forgets Sindoor In Wedding Online Ecommerce Website Delivered It On Time Video Goes Viral
दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Wedding Couple Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन शादी की रस्मों के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार दुल्हन का शादी वाला डांस तो कभी दूल्हे का अंदाज। कुछ वीडियो लोगों को खूब हंसाते हैं तो कुछ हमें हैरान कर देते हैं। इन दिनों एक मंडप में दूल्हे के सिंदूर भूलने का वीडियो वायरल हो रहा है। कपल जब अपनी शादी में सिंदूर भूल गया तो एक ई काॅमर्स वेबसाइट ने कुछ ही मिनटों में मंडप में इसकी डिलीवरी कर दी। इसके बाद ही रस्में पूरी की गईं। यह मजेदार वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। 

Trending Videos


भारत में शादियों में होने वाली एक रस्म दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की भी होती है। अगर दूल्हा सिंदूर ही भूल जाए तो क्या होगा? वीडियो के शुरू में दूल्हा ये बताता है कि फेरों के समय एक छोटी सी चीज जरूरी होती है, वो होती है सिंदूर और वो हम नहीं लाए हैं। दूल्हा फिर कहता है कि, हमने सिंदूर ऑनलाइन डिलीवरी से ऑर्डर किया है। जो 16 मिनट में आएगा। फिर जब सिंदूर की डिलीवरी होती है तो पूरा परिवार खुशी मनाता है और काफी देर से इंतजार कर रहे दूल्हा-दुल्हन की शादी भी होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Vogueshaire Weddings  नाम के अकाउंट से दो दिन पहले शेयर किया गया है। दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो में सिंदूर भूलने और फिर इसे ऑर्डर करने के सीन दिखाए गए हैं। इसमें कपल के सिंदूर भूलने और फिर इसके आने की खुशी भी देखी जा सकती है। हालांकि, किन्हीं कारणों से वीडियो को साझा नहीं कर सकते हैं। 


दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, डिलीवरी वाले का शगुन तो बनता है। एक अन्य शख्स ने कहा कि, डिलीवरी वाले ने बचा लिया। वीडियो को कई लोगों ने देखा और लाइक भी किया है। वहीं कई लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। इससे पहले भी दूल्हा और दुल्हन के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें कुछ न कुछ ऐसा था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed