Trending: दुबई में मच्छरों के आतंक से परेशान हुए लोग, बढ़ते खतरे को देख सरकार ने जारी किया अलर्ट
Trending: दुबई सहित पूरे यूएई में मच्छरों का खतरा बढ़ता देख, यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को जागरुकता का संदेश भी दिया है।
विस्तार
Trending: दुबई एक ऐसा शहर जो सपनों, ऊंची इमारतों और शाही लाइफस्टाइल का प्रतीक है। रेगिस्तान की रेत से उठकर दुनिया का बिजनेस और लग्जरी हब बना दुबई हर साल लाखों भारतीयों को अपनी ओर खींचता है। दुबई में लोगों के रहन-सहन, साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य और परिवहन तक हर एक चीज व्यवस्थित है। इसके बावजूद यूएई में सरकार को मच्छरों के बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट जारी करना पड़ा।
मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, और वेस्ट नाइल जैसी जानलेवा बीमारियां फैलती हैं। जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं। एक संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद मच्छर किसी दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो वायरस या परजीवी खून के जरिए उसमें फैल जाते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है कि मच्छरों की बढ़ती संख्या की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। पूरे यूएई में मच्छरों की रोकथाम एक स्वस्थ जीवन के लिए बनाए गए वातावरण को रखने के प्रयासों को दिखाता है।
दुबई में मच्छरों को लेकर अलर्ट
दुबई सहित पूरे यूएई में मच्छरों का खतरा बढ़ता देख यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मच्छरों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। जिसमें उन्होंने इस जोखिम को कम करने के लिए कई उपयोगी कदम बताए। जैसे, काटने वाली जगह को खुजलाने से बचना, खुजली और लालिमा को कम करने के लिए प्रभावित जगह पर लगभग 10 मिनट तक बर्फ की सिकाई करना।
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुबई के निवासियों से यह भी आग्रह किया कि यदि बुखार, गंभीर सिरदर्द या लगातार बदन दर्द जैसे असामान्य या चिंताजनक लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और उत्पाद के निर्देशों के अनुसार एंटीहिस्टामाइन या खुजली-रोधी क्रीम का उपयोग भी करें।
Viral Video: गश्त के दौरान भारतीय वन सेवा अधिकारी को दिखा 'पीली धारियों वाला दुर्लभ सांप', वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: एकता की मिसाल बने बंदर, साथी को मगरमच्छ से बचाने के लिए नदी में उतरा पूरा झुंड
सरकार ने लोगों से की मदद की अपील
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मच्छरों के प्रजनन को सीमित करने के लिए जनता से मदद की अपील भी की है। जिसमें उन्होंने पानी को ज्यादा दिनों तक एक जगह जमा नहीं करने को कहा है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों के साथ सामुदायिक सहयोग भी रोग फैलाने वाले कीड़ों से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।