सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Dubai uae mosquito menace people were so worried that the government had to issue an alert

Trending: दुबई में मच्छरों के आतंक से परेशान हुए लोग, बढ़ते खतरे को देख सरकार ने जारी किया अलर्ट

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 30 Dec 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Trending: दुबई सहित पूरे यूएई में मच्छरों का खतरा बढ़ता देख, यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को जागरुकता का संदेश भी दिया है। 

Dubai uae mosquito menace people were so worried that the government had to issue an alert
दुबई में सरकार ने जारी किया अलर्ट - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending: दुबई एक ऐसा शहर जो सपनों, ऊंची इमारतों और शाही लाइफस्टाइल का प्रतीक है। रेगिस्तान की रेत से उठकर दुनिया का बिजनेस और लग्जरी हब बना दुबई हर साल लाखों भारतीयों को अपनी ओर खींचता है। दुबई में लोगों के रहन-सहन, साफ-सफाई से लेकर स्वास्थ्य और परिवहन तक हर एक चीज व्यवस्थित है। इसके बावजूद यूएई में सरकार को मच्छरों के बढ़ते खतरे को लेकर अलर्ट जारी करना पड़ा। 

Trending Videos


मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका, और वेस्ट नाइल जैसी जानलेवा बीमारियां फैलती हैं। जिससे हर साल लाखों लोग मरते हैं। एक संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद मच्छर किसी दूसरे स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो वायरस या परजीवी खून के जरिए उसमें फैल जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है कि मच्छरों की बढ़ती संख्या की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। पूरे यूएई में मच्छरों की रोकथाम एक स्वस्थ जीवन के लिए बनाए गए वातावरण को रखने के प्रयासों को दिखाता है। 
 

दुबई में मच्छरों को लेकर अलर्ट 

दुबई सहित पूरे यूएई में मच्छरों का खतरा बढ़ता देख यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मच्छरों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। जिसमें उन्होंने इस जोखिम को कम करने के लिए कई उपयोगी कदम बताए। जैसे, काटने वाली जगह को खुजलाने से बचना, खुजली और लालिमा को कम करने के लिए प्रभावित जगह पर लगभग 10 मिनट तक बर्फ की सिकाई करना।

यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुबई के निवासियों से यह भी आग्रह किया कि यदि बुखार, गंभीर सिरदर्द या लगातार बदन दर्द जैसे असामान्य या चिंताजनक लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और उत्पाद के निर्देशों के अनुसार एंटीहिस्टामाइन या खुजली-रोधी क्रीम का उपयोग भी करें। 
 

Viral Video: गश्त के दौरान भारतीय वन सेवा अधिकारी को दिखा 'पीली धारियों वाला दुर्लभ सांप', वायरल हुआ वीडियो


Viral Video: एकता की मिसाल बने बंदर, साथी को मगरमच्छ से बचाने के लिए नदी में उतरा पूरा झुंड

सरकार ने लोगों से की मदद की अपील


यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मच्छरों के प्रजनन को सीमित करने के लिए जनता से मदद की अपील भी की है। जिसमें उन्होंने पानी को ज्यादा दिनों तक एक जगह जमा नहीं करने को कहा है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों के साथ सामुदायिक सहयोग भी रोग फैलाने वाले कीड़ों से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed