Viral Video: बच्चों के लेट उठने की आदत से परेशान थी मां, सुबह बुला लिए बैंड-बाजा वाले, फिर जो हुआ...
Viral Video: वीडियो में नजर आता है कि मां अपने दो बच्चों से परेशान हो चुकी थी क्योंकि वे रोजाना देर तक सोते रहते थे। वह उन्हें कई बार आवाज लगाती, अलार्म सेट करती, लेकिन बच्चे उठते ही नहीं थे। इस बार उसने तय किया कि अब उन्हें सबक सिखाना जरूरी है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग खूब हंसते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, उसने तो इंटरनेट पर मानो हंसी का बवंडर ला दिया है। इस वीडियो में एक मां अपने बच्चों को उठाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाती है, जिसे देखकर हर कोई पेट पकड़कर हंस रहा है। मां ने बच्चों की नींद उड़ाने के लिए न तो कोई अलार्म बजाया और न ही उन्हें आवाज लगाई। बल्कि उसने कुछ ऐसा किया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, उसने घर में बैंड-बाजे वाले बुला लिए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी खबर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में नजर आता है कि मां अपने दो बच्चों से परेशान हो चुकी थी क्योंकि वे रोजाना देर तक सोते रहते थे। वह उन्हें कई बार आवाज लगाती, अलार्म सेट करती, लेकिन बच्चे उठते ही नहीं थे। इस बार उसने तय किया कि अब उन्हें सबक सिखाना जरूरी है। अगले ही पल घर में दो बैंडवाले आते दिखते हैं। एक जोर-जोर से भांगड़ा की बीट्स बजा रहा है तो दूसरा शहनाई की धुन छेड़ रहा है। यह सब कुछ बच्चों के कमरे में ही हो रहा होता है।
The mother called a band to wake up the kids who were sleeping late in the morning. pic.twitter.com/U3b1A67oju
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 25, 2025
मां ने बुला लिया बैंड बाजा वाले
जैसे ही कमरे में संगीत गूंजता है। बच्चों की नींद पूरी तरह उड़ जाती है। वे कंबल में छिप जाते हैं, कोई तकिया कान पर रख लेता है तो कोई रजाई में मुंह छिपा लेता है। लेकिन मां का मूड अब मिशन पूरा करने का था। बैंड और शहनाई दोनों लगातार बजते रहते हैं और कुछ ही देर में बच्चे मजबूरी में उठकर बैठ जाते हैं। इस पूरे सीन को देखकर कमरे में मौजूद बाकी लोग ठहाकों से हंसने लगते हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अब ये बच्चे जिंदगी भर समय पर उठेंगे, वरना फिर बैंड बजेगा।” दूसरे ने मजाक में लिखा, “इस मां का दिमाग गूगल से भी तेज चलता है।” वहीं किसी ने हंसते हुए कहा, “लगता है मां ने आखिरकार धैर्य खो दिया था, तभी इतना बड़ा कदम उठा लिया।” इस वीडियो को देखकर लोग अपनी-अपनी मांओं की याद भी ताजा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि बचपन में हमारी माएं भी हमें उठाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती थीं। कोई पानी छिड़क देती थी, कोई रजाई खींच लेती थी। लेकिन बैंड-बाजा बुलाने का यह तरीका तो सबसे अनोखा और मनोरंजक निकला।