सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Passenger Forced To Hold Urine For 24 Hours In Overcrowded Awadh Assam Express Shocking Video Goes Viral

Viral Video: '24 घंटे से बाथरूम नहीं गया, पेशाब रोककर बैठा हूं', ट्रेन में खचाखच भीड़ में फंसे शख्स ने बोला

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sun, 26 Oct 2025 02:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक डिजिटल चैनल का रिपोर्टर ट्रेन के खिड़की के पास बैठे एक यात्री से बात कर रहा है। यात्री बताता है कि वह राजस्थान से यात्रा कर रहा है और पिछले 24 घंटे से ट्रेन में ही फंसा हुआ है।

Passenger Forced To Hold Urine For 24 Hours In Overcrowded Awadh Assam Express Shocking Video Goes Viral
लोगों ने खचाखच भरी दिखी ट्रेन - फोटो : एक्स@Benarasiyaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल रेलवे हमेशा कहता है कि यात्रियों की सुविधा के लिए वो नई-नई सुविधाएं शुरू कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने असलियत सबके सामने ला दी है। यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि इसमें ट्रेन की हालत ऐसी दिख रही है कि किसी को भी दया आ जाए। मामला अवध असम एक्सप्रेस का है, जिसमें यात्रियों की भीड़ देखकर लग रहा है जैसे पूरा कोच नहीं, बल्कि कोई मेला लगा हो। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक डिजिटल चैनल का रिपोर्टर ट्रेन के खिड़की के पास बैठे एक यात्री से बात कर रहा है। यात्री बताता है कि वह राजस्थान से यात्रा कर रहा है और पिछले 24 घंटे से ट्रेन में ही फंसा हुआ है। हालत ये है कि कोच में इतनी भीड़ है कि वह हिल भी नहीं पा रहा। उसने यह भी कहा कि वो पानी तक नहीं पी पा रहा, क्योंकि ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं बची।
विज्ञापन
विज्ञापन




24 घंटे से टॉयलेट नहीं गया आदमी
जब रिपोर्टर ने उससे पूछा कि सरकार तो कहती है कि अब ट्रेन यात्रा आरामदायक हो गई है, तो यात्री ने मुस्कुराते हुए बोला, “यही तो आराम है।” यह जवाब सुनकर रिपोर्टर भी कुछ देर के लिए चुप हो गया और वीडियो देखने वाले लोग भी सोच में पड़ गए कि आखिर रेलवे की सुविधाएं सिर्फ बातों में ही हैं या सच में जमीन पर भी उतरती हैं।

यात्रियों से खचाखच भरा था कोच
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोच पूरी तरह से यात्रियों से ठसाठस भरा हुआ है। कोई सीटों के बीच में खड़ा है, तो कोई दरवाजे के पास किसी तरह टिके हुए सफर कर रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सबके चेहरे पर थकान और परेशानी साफ नजर आ रही है। कई लोग पसीने से तर-बतर दिख रहे हैं, तो कुछ तो खड़े-खड़े ही झपकी लेने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर @Benarasiyaa नाम के यूजर ने शेयर किया है। कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा गया और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए। अब तक यह वीडियो 2.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने रेलवे की हालत पर गुस्सा जाहिर करते हुए खूब तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, “12 हजार स्पेशल ट्रेनों का दावा करते हैं, लेकिन लोगों की हालत देखो। पानी तक पीने की हिम्मत नहीं बची।” एक और यूजर ने तंज कसा, “ये कोई सफर नहीं, ‘सीट अरेस्ट’ है। 24 घंटे से जगह से हिल नहीं पाए।” वहीं किसी ने लिखा, “वीडियो देखकर ही घुटन महसूस हो रही है, मुझे तो क्लॉस्ट्रोफोबिक लगने लगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed