Viral Video: '24 घंटे से बाथरूम नहीं गया, पेशाब रोककर बैठा हूं', ट्रेन में खचाखच भीड़ में फंसे शख्स ने बोला
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक डिजिटल चैनल का रिपोर्टर ट्रेन के खिड़की के पास बैठे एक यात्री से बात कर रहा है। यात्री बताता है कि वह राजस्थान से यात्रा कर रहा है और पिछले 24 घंटे से ट्रेन में ही फंसा हुआ है।
विस्तार
आजकल रेलवे हमेशा कहता है कि यात्रियों की सुविधा के लिए वो नई-नई सुविधाएं शुरू कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने असलियत सबके सामने ला दी है। यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि इसमें ट्रेन की हालत ऐसी दिख रही है कि किसी को भी दया आ जाए। मामला अवध असम एक्सप्रेस का है, जिसमें यात्रियों की भीड़ देखकर लग रहा है जैसे पूरा कोच नहीं, बल्कि कोई मेला लगा हो। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखाया गया है कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक डिजिटल चैनल का रिपोर्टर ट्रेन के खिड़की के पास बैठे एक यात्री से बात कर रहा है। यात्री बताता है कि वह राजस्थान से यात्रा कर रहा है और पिछले 24 घंटे से ट्रेन में ही फंसा हुआ है। हालत ये है कि कोच में इतनी भीड़ है कि वह हिल भी नहीं पा रहा। उसने यह भी कहा कि वो पानी तक नहीं पी पा रहा, क्योंकि ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं बची।
Onboard Awadh Assam Express, a passanger tells @ashharasrar at Lucknow's Charbagh that he has been sitting in this overcrowded coach for 24 hours now. Hasn't been to the washroom since. "I fear drinking water." pic.twitter.com/7BF5z19uZX
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) October 24, 2025
24 घंटे से टॉयलेट नहीं गया आदमी
जब रिपोर्टर ने उससे पूछा कि सरकार तो कहती है कि अब ट्रेन यात्रा आरामदायक हो गई है, तो यात्री ने मुस्कुराते हुए बोला, “यही तो आराम है।” यह जवाब सुनकर रिपोर्टर भी कुछ देर के लिए चुप हो गया और वीडियो देखने वाले लोग भी सोच में पड़ गए कि आखिर रेलवे की सुविधाएं सिर्फ बातों में ही हैं या सच में जमीन पर भी उतरती हैं।
यात्रियों से खचाखच भरा था कोच
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोच पूरी तरह से यात्रियों से ठसाठस भरा हुआ है। कोई सीटों के बीच में खड़ा है, तो कोई दरवाजे के पास किसी तरह टिके हुए सफर कर रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सबके चेहरे पर थकान और परेशानी साफ नजर आ रही है। कई लोग पसीने से तर-बतर दिख रहे हैं, तो कुछ तो खड़े-खड़े ही झपकी लेने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Benarasiyaa नाम के यूजर ने शेयर किया है। कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा गया और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए। अब तक यह वीडियो 2.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने रेलवे की हालत पर गुस्सा जाहिर करते हुए खूब तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, “12 हजार स्पेशल ट्रेनों का दावा करते हैं, लेकिन लोगों की हालत देखो। पानी तक पीने की हिम्मत नहीं बची।” एक और यूजर ने तंज कसा, “ये कोई सफर नहीं, ‘सीट अरेस्ट’ है। 24 घंटे से जगह से हिल नहीं पाए।” वहीं किसी ने लिखा, “वीडियो देखकर ही घुटन महसूस हो रही है, मुझे तो क्लॉस्ट्रोफोबिक लगने लगा।”