सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Passenger refuses to pay 20 rupees extra for food so vendor hits him with belt Video goes Viral

Viral Video: खाने को लेकर पैसेंजर ने 20 रुपये ज्यादा देने से किया मना, तो वेंडर ने बेल्ट से दौड़ा कर मारा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 11:27 AM IST
सार

Viral Video: ये घटना चेन्नई से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री और वेंडर के बीच खाने की कीमत को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।

विज्ञापन
Passenger refuses to pay 20 rupees extra for food so vendor hits him with belt Video goes Viral
खाने की थाली को लेकर हुई बहस - फोटो : X@NCMIndiaa
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में मिलने वाले पानी और खाने-पीने की चीजों के दाम तय कर रखे हैं। लेकिन कई बार देखा गया है कि कुछ वेंडर इन तय रेट से ज्यादा पैसे मांगते हैं। लोग अक्सर इस बात की शिकायत IRCTC से करते हैं। लेकिन इस बार मामला इतना बिगड़ गया कि बात शिकायत तक पहुंचने से पहले ही वेंडर ने खुद यात्री पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये घटना चेन्नई से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री और वेंडर के बीच खाने की कीमत को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। वेंडर 110 रुपये वाली थाली के 130 रुपये मांग रहा था, लेकिन यात्री ने साफ मना कर दिया कि वह तय दाम से ज्यादा पैसे नहीं देगा। बस यही बात वेंडर को इतनी बुरी लगी कि उसने बेल्ट निकाल ली और यात्री पर टूट पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


वेंडर  यात्री को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वेंडर बेल्ट से यात्री को बेरहमी से पीट रहा है। वह पूरे स्लीपर कोच में उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारता है, और आसपास के यात्री सब कुछ देख रहे होते हैं। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, जबकि कुछ डर के मारे कुछ बोल भी नहीं पा रहे। लगभग 14 सेकंड के इस वीडियो में वेंडर का गुस्सा साफ झलकता है। जैसे उसमें इंसानियत नाम की कोई चीज बची ही न हो।



खाने की थाली को लेकर हुई बहस
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एक्स पर @NCMIndiaa नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया, “इंडियन रेलवे के कैटरिंग माफिया फिर से एक्टिव हो गए हैं। झांसी स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस में एक यात्री को बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने 110 रुपये की थाली के लिए 130 रुपये देने से मना कर दिया था।” पोस्ट में आगे लिखा गया कि, “IRCTC ने जिन लोगों को कैटरिंग का जिम्मा दिया है, उनमें अब गुंडागर्दी बढ़ गई है। यात्रियों पर हमला करना इन कैटरिंग वालों के लिए आम बात बनती जा रही है।” इस पोस्ट को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और ढाई सौ से भी ज्यादा कमेंट आए हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लोग इस घटना पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का क्या हो रहा है? एक यूजर ने कमेंट किया, “ये बहुत शर्मनाक है। अब ट्रेन में खाने को लेकर ऐसी हिंसा होना आम बात बन गई है। रेल मंत्री को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “ये तो बिल्कुल चौंकाने वाली बात है! सिर्फ 20 रुपये के फर्क पर यात्री को पीट देना कहां की इंसानियत है? अब ये कैटरिंग वाले नहीं, ट्रेन माफिया बन गए हैं। रेलवे को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed