Viral Video: खाने को लेकर पैसेंजर ने 20 रुपये ज्यादा देने से किया मना, तो वेंडर ने बेल्ट से दौड़ा कर मारा
Viral Video: ये घटना चेन्नई से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री और वेंडर के बीच खाने की कीमत को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।
विस्तार
इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में मिलने वाले पानी और खाने-पीने की चीजों के दाम तय कर रखे हैं। लेकिन कई बार देखा गया है कि कुछ वेंडर इन तय रेट से ज्यादा पैसे मांगते हैं। लोग अक्सर इस बात की शिकायत IRCTC से करते हैं। लेकिन इस बार मामला इतना बिगड़ गया कि बात शिकायत तक पहुंचने से पहले ही वेंडर ने खुद यात्री पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये घटना चेन्नई से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली अंडमान एक्सप्रेस की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री और वेंडर के बीच खाने की कीमत को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। वेंडर 110 रुपये वाली थाली के 130 रुपये मांग रहा था, लेकिन यात्री ने साफ मना कर दिया कि वह तय दाम से ज्यादा पैसे नहीं देगा। बस यही बात वेंडर को इतनी बुरी लगी कि उसने बेल्ट निकाल ली और यात्री पर टूट पड़ा।
वेंडर यात्री को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वेंडर बेल्ट से यात्री को बेरहमी से पीट रहा है। वह पूरे स्लीपर कोच में उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारता है, और आसपास के यात्री सब कुछ देख रहे होते हैं। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, जबकि कुछ डर के मारे कुछ बोल भी नहीं पा रहे। लगभग 14 सेकंड के इस वीडियो में वेंडर का गुस्सा साफ झलकता है। जैसे उसमें इंसानियत नाम की कोई चीज बची ही न हो।
Catering Mafia of Indian Railways strike again. A passenger was brutally beaten on Andman Express at Jhansi Railway station after he refused to pay Rs. 130 for a thali priced at Rs. 110. @IRCTCofficial has introduced Mafias on train in the name of catering vendors. Assaults on… pic.twitter.com/Rp3J86JoL9
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) November 5, 2025
खाने की थाली को लेकर हुई बहस
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एक्स पर @NCMIndiaa नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया, “इंडियन रेलवे के कैटरिंग माफिया फिर से एक्टिव हो गए हैं। झांसी स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस में एक यात्री को बेरहमी से पीटा गया क्योंकि उसने 110 रुपये की थाली के लिए 130 रुपये देने से मना कर दिया था।” पोस्ट में आगे लिखा गया कि, “IRCTC ने जिन लोगों को कैटरिंग का जिम्मा दिया है, उनमें अब गुंडागर्दी बढ़ गई है। यात्रियों पर हमला करना इन कैटरिंग वालों के लिए आम बात बनती जा रही है।” इस पोस्ट को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और ढाई सौ से भी ज्यादा कमेंट आए हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लोग इस घटना पर जमकर गुस्सा जता रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का क्या हो रहा है? एक यूजर ने कमेंट किया, “ये बहुत शर्मनाक है। अब ट्रेन में खाने को लेकर ऐसी हिंसा होना आम बात बन गई है। रेल मंत्री को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “ये तो बिल्कुल चौंकाने वाली बात है! सिर्फ 20 रुपये के फर्क पर यात्री को पीट देना कहां की इंसानियत है? अब ये कैटरिंग वाले नहीं, ट्रेन माफिया बन गए हैं। रेलवे को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”