सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Biker tries to get out of traffic loses balance and woman narrowly escapes being run over by tyre

Viral Video: बाइक सवार ने की ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश, बिगड़ा बैलेंस और टायर के नीचे आने से बची महिला

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 02:13 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत एक भीड़भाड़ वाली सड़क से होती है। चारों तरफ गाड़ियां, ट्रक और बाइकें दौड़ रही हैं। तभी एक बाइक सवार तेजी से ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश करता है।

विज्ञापन
Biker tries to get out of traffic loses balance and woman narrowly escapes being run over by tyre
महिला की जान जाते बची - फोटो : X @FAFO_TV
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। वीडियो में एक बड़ा सा ट्रक और उसके ठीक सामने एक बाइक पर सवार जोड़ा। दोनों के बीच कुछ ही इंच का फासला। जरा सी देर या गलती होती तो जान भी जा सकती थी। लेकिन किस्मत ने उस दिन दोनों का साथ दिया और वे बाल-बाल बच गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक भीड़भाड़ वाली सड़क से होती है। चारों तरफ गाड़ियां, ट्रक और बाइकें दौड़ रही हैं। तभी एक बाइक सवार तेजी से ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश करता है। शायद उसे जल्दी थी या फिर वो यह सोच रहा था कि वो किसी तरह इन ट्रकों को पार कर लेगा। लेकिन जैसे ही वो आगे बढ़ता है, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन




अचानक से बिगड़ा बाइक का बैलेंस
बस फिर क्या था, उसका बैलेंस पूरी तरह बिगड़ जाता है और दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ते हैं। इससे पहले कि वो संभल पाते, उनका गिरना सीधे ट्रक के बिल्कुल पास हो जाता है। देखने वाले की सांसें थम जाएं। ऐसा नजारा था। ट्रक का अगला पहिया बस कुछ ही सेंटीमीटर की दूरी पर था। बाइक के पीछे बैठी महिला गिरते हुए सीधे ट्रक के पहियों की ओर जा पहुंचती है। एक पल के लिए तो लगा कि अब वो नहीं बचेगी। ट्रक का पहिया उसके बेहद करीब से गुजरता है और उसे हल्की टक्कर भी लग जाती है। लेकिन गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर ने भी शायद ब्रेक मार दिया, वरना नतीजा बहुत बुरा हो सकता था।

महिला की जान जाते बची
उधर बाइक चला रहा शख्स तेजी से उठकर खड़ा हो जाता है और महिला को उठाने की कोशिश करता है। आसपास मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं और मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि महिला को चोट लगी है, लेकिन हेलमेट की वजह से सिर बच गया। वरना शायद यह हादसा जानलेवा साबित होता।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह पूरा वाकया सड़क पर लगे किसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और जब यह क्लिप सोशल मीडिया पर पहुंची, तो देखते ही देखते वायरल हो गई। लोग इस वीडियो को देखकर एक तरफ हैरान थे तो दूसरी तरफ राहत भी महसूस कर रहे थे कि दोनों बच गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर अपनी राय दी। किसी ने लिखा, “भगवान ने बड़ी मुसीबत से बचाया” तो किसी ने कहा, “इससे सीख लेनी चाहिए कि ट्रैफिक में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।” कई लोगों ने यह भी लिखा कि बाइक चलाते वक्त सिर्फ हेलमेट ही नहीं, बल्कि स्पीड पर भी कंट्रोल रखना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed