{"_id":"681f26bb3afbd810e8017cba","slug":"soldier-got-45-days-leave-called-back-due-to-indo-pak-tension-said-we-may-or-may-not-meet-again-video-viral-2025-05-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: फौजी को मिली थी 45 दिन की छुट्टी, भारत-पाक तनाव के चलते बुला लिया वापस, बोला- दोबारा मिले ना मिले","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: फौजी को मिली थी 45 दिन की छुट्टी, भारत-पाक तनाव के चलते बुला लिया वापस, बोला- दोबारा मिले ना मिले
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 10 May 2025 04:50 PM IST
सार
Indo-Pak Conflict: सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा। इसमें एक फौजी ने बताया कि उसे 45 दिन की छुट्टी मिली थी, लेकिन जैसे ही छुट्टी शुरू हुई, उसे वापस बुला लिया गया।
विज्ञापन
फौजी के जज्बे को लोगों ने किया सलाम
- फोटो : इंस्टाग्राम @india
विज्ञापन
विस्तार
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक डरावना हमला किया, जिसमें 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। यह हमला तब हुआ जब बहुत से पर्यटक पहलगाम घूमने आए थे। आतंकियों ने इन पर्यटकों को निशाना बनाकर उन्हें मारा, जिससे पूरे देश में शोक का माहौल बन गया। इस हमले के बाद भारत में गुस्सा बढ़ गया और 15 दिन बाद भारतीय सेना ने इसका जवाब देने के लिए “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया। इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की। उसने अमृतसर की तरफ मिसाइल भेजने की कोशिश की और उसके बाद पश्चिमी भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की साजिशें कीं। सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू में हुआ, जहां पाकिस्तान ने ज्यादा हमले किए। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा। इसमें एक फौजी ने बताया कि उसे 45 दिन की छुट्टी मिली थी, लेकिन जैसे ही छुट्टी शुरू हुई, उसे वापस बुला लिया गया।
लोगों की आंखें हुईं नम
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि वो फौजी शांत होकर कहता है, "अभी युद्ध शुरू हो गया है। छुट्टी पर आए थे, लेकिन कल ही बुलावा आ गया है कि वापस लौट आओ भाई।' यहीं से वापस जा रहे हैं, घर तक नहीं जा पा रहे।"
फौजी के जज्बे को लोगों ने किया सलाम
इसके बाद जो उसने कहा, उसने देशवासियों का दिल छू लिया। वह कहता है, "वापस लौटे या न लौटे, इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा, इसकी पूरी गारंटी है।" वह आगे कहता है, "अगर कभी सुनो कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है तो मान लेना कि वो आवाज लाहौर से आएगी। हम वहीं मिलेंगे।"
अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे
बातचीत के दौरान जब रिपोर्टर ने मुस्कराते हुए कहा, "अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे?", तो फौजी हंसकर बोला, "वहीं पर जूस पीएंगे।" उसका ये आत्मविश्वास और मजाकिया अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया। "हम वापस लौटे या नहीं, लेकिन भारत का कुछ नहीं होगा" ये लाइन आज हर किसी की ज़ुबान पर है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने एक बार फिर हमें याद दिलाया कि जब हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं, तब हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। वे हमारे असली हीरो हैं। उनकी बहादुरी को सलाम।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की। उसने अमृतसर की तरफ मिसाइल भेजने की कोशिश की और उसके बाद पश्चिमी भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की साजिशें कीं। सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू में हुआ, जहां पाकिस्तान ने ज्यादा हमले किए। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा। इसमें एक फौजी ने बताया कि उसे 45 दिन की छुट्टी मिली थी, लेकिन जैसे ही छुट्टी शुरू हुई, उसे वापस बुला लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by India 🇮🇳 Bharat | Hindustan | Travly (@india)
लोगों की आंखें हुईं नम
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि वो फौजी शांत होकर कहता है, "अभी युद्ध शुरू हो गया है। छुट्टी पर आए थे, लेकिन कल ही बुलावा आ गया है कि वापस लौट आओ भाई।' यहीं से वापस जा रहे हैं, घर तक नहीं जा पा रहे।"
फौजी के जज्बे को लोगों ने किया सलाम
इसके बाद जो उसने कहा, उसने देशवासियों का दिल छू लिया। वह कहता है, "वापस लौटे या न लौटे, इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन इंडिया का कुछ नहीं बिगड़ेगा, इसकी पूरी गारंटी है।" वह आगे कहता है, "अगर कभी सुनो कि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है तो मान लेना कि वो आवाज लाहौर से आएगी। हम वहीं मिलेंगे।"
अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे
बातचीत के दौरान जब रिपोर्टर ने मुस्कराते हुए कहा, "अगली आइसक्रीम लाहौर में खाएंगे?", तो फौजी हंसकर बोला, "वहीं पर जूस पीएंगे।" उसका ये आत्मविश्वास और मजाकिया अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया। "हम वापस लौटे या नहीं, लेकिन भारत का कुछ नहीं होगा" ये लाइन आज हर किसी की ज़ुबान पर है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने एक बार फिर हमें याद दिलाया कि जब हम अपने घरों में सुरक्षित रहते हैं, तब हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। वे हमारे असली हीरो हैं। उनकी बहादुरी को सलाम।