सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The bride was delighted to see the groom the way she took out a thick wad of notes and averted her gaze

Viral: दूल्हे को देखते ही दुल्हन खुश, नोटों की मोटी गड्डी निकालकर जिस तरह उतारी नजर, वीडियो ने मचा दिया तहलका

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 10:24 AM IST
सार

Viral Video: वायरल वीडियो में नजारा उलटा दिखता है। दूल्हा पहले से स्टेज पर खड़ा होता है और दुल्हन सलीके से आती हुई उसके सामने पहुंच जाती है।

विज्ञापन
The bride was delighted to see the groom the way she took out a thick wad of notes and averted her gaze
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शादियों में होने वाली रस्में अपने आप में काफी दिलचस्प होती हैं। हर राज्य, हर परिवार और हर परंपरा की अलग-अलग झलक दिखती है। खासकर जयमाल का पल तो हमेशा ही खास माना जाता है। आम तौर पर हम देखते हैं कि स्टेज पर दूल्हा खड़ा होता है और जैसे ही दुल्हन की एंट्री होती है, दूल्हा जेब से नोट निकालकर दुल्हन के चारों ओर घुमाता है और उन नोटों को हवा में उड़ा देता है। इसे कई जगह शुभ माना जाता है और लोग इसे शादी की खुशी से जोड़ते हैं। ज्यादातर घरों में यह एक सामान्य प्रथा है और इसे देखकर कोई हैरान भी नहीं होता। लेकिन इस बार इंटरनेट जिस वीडियो की चर्चा कर रहा है, वह इस परंपरा को बिल्कुल नए अंदाज में दिखाता है।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजारा कुछ ऐसा है जिसे आमतौर पर उलटे क्रम में देखा जाता है। यहां दूल्हा स्टेज पर पहले से खड़ा है और दुल्हन की एंट्री बेहद सलीके से होती है। वह ऊपर आती है और दूल्हे के बिल्कुल सामने खड़ी हो जाती है। अचानक वह अपनी पोशाक की जेब से नोटों की गड्डी निकालती है और बिल्कुल उसी अंदाज में दूल्हे के चारों तरफ घूमते हुए पैसे उड़ाती है जैसे अक्सर दूल्हे किया करते हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं और फिर मुस्कुराने लगते हैं। माहौल अचानक हल्का-फुल्का और मजेदार हो जाता है क्योंकि शादी के इस पल को आमतौर पर दूल्हा डॉमिनेट करता है, लेकिन इस बार दुल्हन ने ही सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन




दुल्हन ने उतारी दूल्हे की नजर
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाएं भी झट से आनी शुरू हो गईं। किसी को यह नजारा काफी मजेदार लगा और उन्होंने कहा कि आजकल की दुल्हनें किसी से कम नहीं। कुछ ने इसे नए जमाने की सोच बताया, जहां लड़कियां किसी भी रस्म या परंपरा को अपने अंदाज में निभाने से हिचकती नहीं। कुछ ने हंसते हुए लिखा कि जमाना सच में बदल चुका है, अब दुल्हनें भी अपनी खुशी पैसे उड़ाकर दिखाती हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए कहा कि परंपरा बदलने का समय आ चुका है। कई लोगों के लिए यह सिर्फ एक मजेदार वीडियो था जिसे देखकर उन्होंने हंसी से रिएक्ट किया।

वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान
वीडियो कहां का है, दुल्हन कौन है, दूल्हा किस जगह का है। इनमें से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा अक्सर होता है कि वायरल वीडियो में दृश्य तो बहुत तेजी से फैल जाता है, लेकिन उसके पीछे की डिटेल सामने नहीं आती। इस वीडियो के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोग बस दृश्य देखकर चर्चा कर रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं कि यह किस राज्य या किस परिवार की शादी हो सकती है। हालांकि, जानकारी की कमी के बावजूद वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed