सब्सक्राइब करें

Zara Hatke: क्यों लोग इस जंगल में कर लेते हैं आत्महत्या? पेड़ों पर लटकते हैं शव, आती हैं चीखने की आवाजें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 09 Dec 2025 06:24 PM IST
सार

Mysterious Forest: जापान में एक ऐसा जंगल है जिसकी गिनती दुनिया के सबसे भुतिया जंगलों में होती है। इसका नाम ऑकिगहरा है। बताया जाता है कि हर साल इस जंगल में 50 से 100 लोग सुसाइड कर लेते हैं। 

विज्ञापन
Why People Die Inside This Mysterious Forest Where Bodies Hang From Trees
फॉरेस्ट बाथिंग - फोटो : Adobe Stock

Zara Hatke: दुनिया में कुछ ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं होतीं, जिनकी लोगों के बीच चर्चा होने लगती है। जापान में एक इसी तरह की जगह है, जो दुनियाभर में ‘सुसाइड फॉरेस्ट’ यानी आत्महत्या करने वाला जंगल के नाम से मशहूर है। यह हरा-भरा और सुंदर दिखने वाला जंगल मॉर्निंग वॉक के लिए नहीं बल्कि अपनी डरावनी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है। इस जंगल का नाम ऑकिगहरा फॉरेस्ट है। 



इस जंगल में अभी तक कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है। वहीं इस जंगल को लेकर लोगों में कई तरह की मान्यताएं भी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस जगह पर भूतों का वास है, जो लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर करते हैं। ये जंगल दुनिया के सबसे पॉप्युलर सुसाइड प्लेसेज में दूसरे नंबर पर है। यह जंगल जापान की राजधानी टोक्यो से सिर्फ कुछ ही घंटे की दूरी पर स्थित है। आइये इस जंगल के बारे में जानते हैं... 

कहां है जगंल? 

जैसे ही आप ऑकिगहरा जंगल में प्रवेश करेंगे तो आपको चेतावनियां पढ़ने को मिलेंगी। जैसे कि ‘अपने बच्चों और परिवार के बारे में ध्यान से सोचें’, ‘आपका जीवन आपके माता-पिता द्वारा दिया हुआ कीमती तोहफा है’। यह जंगल जापान के टोक्यो से दो घंटे की दूरी पर स्थित माउंट फूजी के नॉर्थवेस्ट में स्थित है और 35 स्क्वेयर किमी के बड़े एरिया में फैला हुआ है। इतना ही नहीं ये जंगल इतना घना है कि इसे पेड़ों का सागर भी कहा जाता है। यह जंगल इतना घना है कि यहां से निकलकर आना बेहद मुश्किल है।

Dinosaur Footprints: झील के किनारे मिले 16000 से ज्यादा डायनासोर के पैरों के निशान, वैज्ञानिकों के भी उड़े होश

जंगल से जुड़ी डरावनी कहानियां

कहा जाता है कि इस जंगल में आत्माओं का वास है। आधिकारिक रिकॉर्ड्स के अनुसार, साल 2003 से इस जंगल में करीब 105 डेडबॉडीज खोजी जा चुकी हैं। इनमें से ज्यादतर बुरी-तरह सड़ चुकी थीं, वहीं कुछ को जंगली जानवरों ने खा लिया था। साथ ही ये भी माना जाता है कि जंगल इतना घना है कि लोग रास्ता भूल जाते हैं और फिर डर की वजह से वो खुद से ही अपनी जान ले लेते हैं। 

Viral: दिल्ली में नशे में चूर लड़की का रैपिडो पर चढ़ने का ड्रामा वायरल, सोशल मीडिया पर गुस्से में फटे यूजर्स

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली ये है कि जंगल में कंपास या मोबाइल जैसे उपकरण भी काम नहीं करते हैं। इतना ही नहीं कंपास की सुई भी यहां कभी सही रास्ता नहीं दिखाती। इसका कारण ये बताया जाता है कि ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा ने मिट्टी का रूप ले लिया है, जिसमें आयरन भारी मात्रा में होता है। मैग्नेटिक आयरन के चलते कंपास की सुई हर वक्त हिलती रहती है और सही मार्ग नहीं दिखा पाती है।

Viral Video: हिमाचल की शादी में अचानक गिरी छत, नाचते-गाते लोगों पर टूटा कहर, हादसे का वीडियो डराने वाला

वहीं मोबाइल में भी नेटवर्क नहीं आता है। इस वजह से अगर कोई फंस जाता है तो जंगल के बाहर संपर्क साधना मुश्किल हो जाता है। जंगल के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि रात में जंगल से चीखने की आवाजें आती हैं। कहा जाता है कि इस जंगल में अलग-अलग प्रजातियों के कई पेड़ हैं, जो 300 साल से भी पुराने हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed