भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए। इस बार वजह बना उनका एक पोस्ट, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर शेयर की। उनके इस पोस्ट ने फैंस को चौंका दिया और कुछ मिनटों में ही यह वायरल हो गया। पोस्ट में एक तरफ सनी लियोनी की तस्वीर थी और दूसरी तरफ चेन्नई की साधू स्ट्रीट की फोटो। पहले नजर में इसे समझना मुश्किल था, लेकिन कुछ फैंस ने तुरंत इसका अर्थ खोज निकाला।
{"_id":"6937fa6ae6ed657faf03a68c","slug":"r-ashwin-posts-sunny-leone-s-picture-netizens-react-after-hidden-message-revealed-2025-12-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ashwin-Sunny Leone: सनी लियोन की फोटो क्यों पोस्ट की अश्विन ने? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे!","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashwin-Sunny Leone: सनी लियोन की फोटो क्यों पोस्ट की अश्विन ने? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे!
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:14 PM IST
सार
अश्विन का यह पोस्ट न सिर्फ मजेदार था, बल्कि इसने एक उभरते खिलाड़ी को स्पॉटलाइट में ला दिया। सोशल मीडिया पर क्रिकेट और मजाक का यह कॉम्बिनेशन फैंस को काफी पसंद आया।
विज्ञापन
अश्विन और सनी लियोन
- फोटो : ANI
Trending Videos
अश्विन और सनी लियोन
- फोटो : ANI
पोस्ट के पीछे असली क्रिकेट कनेक्शन
असल में, अश्विन यह पोस्ट तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर सनी संधू को मजाकिया तरीके से शाउटआउट देने के लिए कर रहे थे। सनी संधू ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में संधू ने सिर्फ नौ गेंदों में 30 रन ठोक दिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन के बाद, अश्विन ने मजाकिया अंदाज में उन्हें 'सनी' नाम को सनी लियोनी से जोड़कर दर्शाया।
असल में, अश्विन यह पोस्ट तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर सनी संधू को मजाकिया तरीके से शाउटआउट देने के लिए कर रहे थे। सनी संधू ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में संधू ने सिर्फ नौ गेंदों में 30 रन ठोक दिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रदर्शन के बाद, अश्विन ने मजाकिया अंदाज में उन्हें 'सनी' नाम को सनी लियोनी से जोड़कर दर्शाया।
👀 👀 pic.twitter.com/BgevYfPyPJ
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 9, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
सनी संधू
- फोटो : Instagram
IPL मिनी ऑक्शन से पहले बढ़ी चर्चा
सनी संधू अब आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर हो चुके हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। अश्विन के इस पोस्ट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑक्शन से पहले उनकी चर्चा और बढ़ सकती है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर क्या क्या चर्चाएं हुईं-
सनी संधू अब आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर हो चुके हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। अश्विन के इस पोस्ट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑक्शन से पहले उनकी चर्चा और बढ़ सकती है। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर क्या क्या चर्चाएं हुईं-
Ash anna dropped a clue so wild even Google Maps is confused 😭🔥
— Ansh Cricket Hub (@ImAnshCricket) December 9, 2025
Me to Ash Anna 😭 pic.twitter.com/TICQqT7Ego
— CricGig (@CricGig) December 9, 2025
For those who can't understand this post, its about Sunny Sandhu who scored 30 runs in 9 balls yesterday for TN in SMAT match against SAU.
— The Tamizh Writer (@tamizhwriter) December 9, 2025
Ye kya ho gaya Ashwin bhai? Forgot to change accounts?
— Krishna Anand (@KrishnaAnand_) December 9, 2025
Sunny in english Sandhu in Tamil
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) December 9, 2025
Sunny Sandhu cricketer
साई सुदर्शन
- फोटो : IPL/BCCI
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार खेल
इस मैच में तमिलनाडु की शुरुआत कमजोर रही थी, जब जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने टीम को 29/3 पर ला दिया था। लेकिन साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और टीम को वापसी दिलाई। उनके साथ सनी संधू की साझेदारी ने मैच पलट दिया। टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में टीमें अब दो समूहों में बंटेंगी और फाइनल 18 दिसंबर, पुणे में खेला जाएगा।
इस मैच में तमिलनाडु की शुरुआत कमजोर रही थी, जब जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने टीम को 29/3 पर ला दिया था। लेकिन साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए और टीम को वापसी दिलाई। उनके साथ सनी संधू की साझेदारी ने मैच पलट दिया। टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में टीमें अब दो समूहों में बंटेंगी और फाइनल 18 दिसंबर, पुणे में खेला जाएगा।