सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Snake pulls writhing fish from the jaws of death astonishing video leaves people stunned Video Viral

Viral Video: सांप ने तड़पती मछली को मौत के मुंह से खींच निकाला, हैरतअंगेज वीडियो देखकर दंग रह गए लोग

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 10 Dec 2025 12:11 PM IST
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत एक ऐसे जगह से होती है जहाँ पानी बहुत कम था। उस जगह पर एक मछली गलती से बाहर आ गई थी और सांस लेने के लिए छटपटा रही थी। जैसा कि अक्सर होता है, पानी से बाहर निकलते ही मछलियां जल्दी कमजोर पड़ने लगती हैं और उनकी जान को खतरा हो जाता है।

विज्ञापन
Snake pulls writhing fish from the jaws of death astonishing video leaves people stunned Video Viral
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर रोज तरह-तरह की वीडियोज सामने आती हैं। कुछ हंसाने वाली होती हैं, कुछ चौंकाने वाली और कुछ ऐसी कि देखकर दिमाग ही घूम जाए। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वजह यह कि आम तौर पर सांप और मछली का रिश्ता शिकारी और शिकार वाला होता है, लेकिन इस वीडियो में बिल्कुल उल्टा दृश्य दिखा। यहां एक सांप मछली को मारने नहीं आया, बल्कि उसकी जान बचाने वाला बनकर उभरा। यह नजारा इतना अलग है कि कोई भी देखकर सोच में पड़ जाए कि क्या सच में प्रकृति में ऐसे भी चमत्कार हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो एक छोटे से उथले पानी वाले इलाके से शुरू होता है। वहां एक मछली पानी से बाहर आ गई थी और बुरी तरह तड़प रही थी। आपको पता होगा कि पानी से बाहर आते ही मछली ज्यादा देर जिंदा नहीं रह पाती। वह सांस नहीं ले पाती और धीरे-धीरे दम तोड़ देती है। यहां भी वही हालत थी। मछली छटपटा रही थी और स्पष्ट था कि अगर उसे जल्दी से पानी में वापस न ले जाया गया तो उसकी जान नहीं बचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन




सांप ने बचाई मछली की जान
इसी बीच अचानक पास के एक संकरे नाले से एक सांप बाहर आता है। आम इंसान तो यह देखकर तुरंत सोच लेता कि बस अब मछली गई। क्योंकि ज्यादातर सांप मौका देखते ही मछलियों का शिकार कर लेते हैं। लेकिन इस सांप ने जो किया, उसने हर देखने वाले को हैरान कर दिया। वह मछली के पास गया, उसे एक हल्के धक्के की तरह अपनी तरफ खिसकाया और फिर उसे नाले की ओर ले जाकर वापस पानी में छोड़ दिया। यानी सांप शिकारी बनकर नहीं, बल्कि मानो मछली का रक्षक बनकर आया था। जैसे उसे पता था कि यह मछली बिना पानी के मर जाएगी, इसलिए उसने मदद कर दी।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह छोटा सा 17 सेकंड का वीडियो X पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अभी तक 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, और हर किसी की राय अलग है। कोई इसे प्रकृति का करिश्मा बता रहा है तो कोई इसे दया का उदाहरण। एक यूजर ने लिखा, “दुनिया आश्चर्यों से भरी है। शिकारी भी कभी-कभी दया दिखा देते हैं।” दूसरे ने मजाक में कहा कि शायद सांप को मछली खाने लायक नहीं लगी, इसलिए उसने छोड़ दिया। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “आज पहली बार देखा कि सांप ने मछली पर हमला नहीं किया, बल्कि उसे बचा लिया।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed