Viral Video: सड़क पर घुटनों तक भरा था पानी, मां को बाइक पर संभालकर ले जा रहा था लड़का, तभी अचानक आई थार और...
Viral Video: लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इसका कोई डर या फिक्र नहीं रहती। थार जैसी बड़ी और दमदार गाड़ी चलाने वाले लोग अक्सर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सड़क पर पानी भरा है या दूसरे लोग वहां से गुजर रहे हैं।

विस्तार
जैसे ही बारिश का मौसम आता है, शहर की सड़कों पर पानी भरने की समस्या लोगों के लिए आफत बन जाती है। भले ही बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना हो जाए, लेकिन नालों का पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे रास्ते चलने लायक नहीं रहते। जरूरी काम से बाहर निकलने पर लोगों को पानी से लबालब भरी सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। कई जगहों पर पानी घुटनों तक जमा हो जाता है, और लोग बाइक या कार लेकर उसमें से गुजरने की कोशिश करते हैं। यह स्थिति उनके लिए बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि पानी में छिपे मेनहोल और गड्ढे नजर नहीं आते और हादसा कभी भी हो सकता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें इसका कोई डर या फिक्र नहीं रहती। थार जैसी बड़ी और दमदार गाड़ी चलाने वाले लोग अक्सर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सड़क पर पानी भरा है या दूसरे लोग वहां से गुजर रहे हैं। वे तेज रफ्तार में थार चलाकर पानी उछालते हुए निकल जाते हैं, जिससे अपने साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डालते हैं।
Due to heavy rains, the road was flooded, a man was going slowly with his elderly mother on his bike, at the same time a speeding Thar coming from the front knocked both of them down
pic.twitter.com/hzqsyhp5kC — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 4, 2025
थार के कारण हो जाती है दुर्घटना
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर पानी से भरी गलियों से निकल रहे हैं। दोनों संभल-संभलकर बाइक चला रहे होते हैं, तभी सामने से तेज गति में एक थार आती है। थार चालक बिना धीमा हुए पानी उड़ाते हुए बाइक के बगल से गुजर जाता है। इससे बाइक सवार दंपति का बैलेंस बिगड़ जाता है और दोनों पानी में गिर जाते हैं। इसके बावजूद थार वाला नहीं रुकता और स्पीड में वहां से निकल जाता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस घटना में राहत की बात ये रही कि पति-पत्नी को कोई चोट नहीं आती, हालांकि दोनों पूरी तरह भीग जाते हैं। इस हादसे का वीडियो @gharkekalesh नामक अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 6 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “थार में बैठते ही इंसानियत खत्म हो जाती है।” दूसरे ने कहा, “ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगना चाहिए।” तीसरे ने लिखा, “बड़ी गाड़ी वाले खुद को सड़क का बादशाह समझते हैं।”