सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Two young men fight over a seat in the metro exchange slaps and punches Video goes Viral on Internet

Viral Video: मेट्रो में सीट को लेकर दो युवकों की हुई लड़ाई, खूब बरसाए थप्पड़ और घूसे, चांटों से सुजा दिया मुंह

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 30 Oct 2025 11:26 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में तो सब नॉर्मल लगता है। दोनों पैसेंजर्स आम बातचीत कर रहे होते हैं। लेकिन कुछ सेकंड बाद ही मामला गरम हो जाता है। वीडियो में दिखता है कि महिला के बगल में बैठा एक शख्स अचानक तैश में अपनी सीट से उठ खड़ा होता है।

Two young men fight over a seat in the metro exchange slaps and punches Video goes Viral on Internet
मेट्रो में सीट को लेकर हुई बहस - फोटो : एक्स @gharkekalesh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली मेट्रो में कुछ ना कुछ तमाशा तो रोज ही देखने को मिल जाता है। कभी कोई रील बना रहा होता है तो कभी कोई सीट को लेकर झगड़ रहा होता है। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, एक राइड के दौरान दो पैसेंजर्स के बीच ऐसी बहस हुई कि देखते-देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में तो सब नॉर्मल लगता है। दोनों पैसेंजर्स आम बातचीत कर रहे होते हैं। लेकिन कुछ सेकंड बाद ही मामला गरम हो जाता है। वीडियो में दिखता है कि महिला के बगल में बैठा एक शख्स अचानक तैश में अपनी सीट से उठ खड़ा होता है। शुरुआत में लगता है कि बस बहस होगी, लेकिन फिर वो बगल बैठे दूसरे शख्स पर थप्पड़ों की बारिश कर देता है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, माहौल पूरी तरह बिगड़ जाता है। गुस्से में वह आदमी एक के बाद एक थप्पड़ और मुक्के मारने लगता है। सामने बैठा बंदा तो समझ ही नहीं पाता कि आखिर हुआ क्या है। इससे पहले कि वो कुछ रिएक्ट करे, दूसरा आदमी पूरी तरह उस पर हावी हो जाता है और उसे खींच-खींचकर मारने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन




मेट्रो में सीट को लेकर हुआ झगड़ा
अब दिल्ली मेट्रो में झगड़े होना कोई नई बात नहीं है। कभी कोई सीट को लेकर भिड़ जाता है तो कभी खड़े पैसेंजर्स के बीच धक्का-मुक्की से झगड़ा शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अजीब निकला। बताया जा रहा है कि बगल में बैठा पैसेंजर बार-बार धक्का दे रहा था। इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच बहस हुई और फिर देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो करीब 16 सेकंड का है, लेकिन उन कुछ सेकंड्स में ही पूरा ड्रामा देखने को मिल जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन दिया, "दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लोगों के बीच धक्का-मुक्की।" वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया। अब तक इसे 54 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो में पॉपकॉर्न लेकर जाओ, फुल टाइम एंटरटेनमेंट मिलता है।” दूसरे ने लिखा, “10-20 रुपये में इतना अच्छा शो कहीं नहीं मिलेगा।” किसी ने मजाक में लिखा, “दिल्ली मेट्रो अब तो सबसे बड़ा मनोरंजन केंद्र बन गया है।” वहीं, एक यूजर ने हंसी में कहा, “अब इसे दिल्ली मेट्रो नहीं, लफड़ा मेट्रो कहना चाहिए।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed