Viral Video: चलते ट्रक के नीचे बाइक दौड़ाता दिखा शख्स, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज गति से चल रही बाइक को सीधे एक चलते हुए ट्रक के नीचे घुसा देता है। यकीन मानिए वीडियो देखने के बाद एक पल को आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
विस्तार
Stunt Viral Video: आज कल लोग वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें देखा गया है कि रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान भी चली गई है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स तेज गति से चल रही बाइक को सीधे एक चलते हुए ट्रक के नीचे घुसा देता है। शख्स ने रील बनाने के लिए अपनी जान को खतरे में डाल दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा होता है। सामने एक भारी ट्रक चल रहा था कि तभी अचानक युवक बिना सोचे समझे अपनी बाइक ट्रक के नीचे घुसा देता है। कुछ सेकंड के लिए बाइक ट्रक के नीचे चलाने के बाद वह सुरक्षित बाहर आ जाता है। थोड़ी देर के लिए ट्रक चालक को भी कुछ समझ नहीं आता कि नीचे से बाइक कैसे निकल गई।
🚨 रील के चक्कर में सुरक्षा से इतना बड़ा खिलवाड 🚨
बिहार के Motihari का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से फैल रहा है @bihar_police
pic.twitter.com/0V8uYJZhDs— The मगध बिहार (@TheMagadhBihar) January 19, 2026
देखने में ये नजारा भले ही रोमांचक लगे लेकिन शख्स की एक छोटी सी चूक उसे मौत के मुंह में धकेल सकती थी। यकीन मानिए युवक की ये खतरनाक स्टंट रील देख आपका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए ट्रक के नीचे बाइक चलाते हुए इस शख्स के लिए ये स्टंट जानलेवा भी साबित हो सकता था।
Viral Video: तोतली आवाज में लाल दुपट्टा गाना गाती बच्ची की मासूमियत जीत लेगी आपका दिल, देखें वीडियो
Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे की हरकत देख पंडित जी ने किया किनारा, वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स @TheMagadhBihar पर शेयर किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। खतरनाक स्टंट रील से जुड़े ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां स्टंट के दौरान गंभीर हादसे हुए और कई लोगों की जान भी चली गई। इसके बावजूद लोग इससे सबक लेने के बजाय लाइक्स और व्यूज के लिए और ज्यादा खतरनाक तरीके अपनाने लगे हैं। सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के स्टंट न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि समाज के लिए बेहद नुकसानदेह भी हैं।