Viral Video: तोतली आवाज में लाल दुपट्टा गाना गाती बच्ची की मासूमियत जीत लेगी आपका दिल, देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में दो छोटी बच्चियां गाना गाती नजर आ रही हैं। जिनकी मासूमियत देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई हैे। इसे देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
विस्तार
Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन डांस या गाने से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर दो छोटी बच्चियां गाना गाती नजर आ रही हैं। जिनकी मासूमियत देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। इसे देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो ने सभी लोंगो के दिल को छू लिया है। दिल जीतने वाले इस वीडियो में छोटी बच्ची लाल दुपट्टा पहने फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' का गाना लाल दुपट्टा गाती नजर आ रही है, जिसने सभी को दीवाना बना दिया है।
Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे की हरकत देख पंडित जी ने किया किनारा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: दोस्तों का ऐसा देसी डांस कि हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, दो प्यारी बच्चियां कैमरे के सामने आती हैं और बड़े ही प्यार से कहती हैं कि गाइज मम्मी से छिपाकर वीडियो बना रहे हैं। इसके बाद बच्चियां कहती हैं कि आप हमारा गाना सुन लीजिए। इसके बाद वे लाल दुपट्टा गाना गाने लगती है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके बाद दूसरी बच्ची ने भी अपनी तोतली आवाज में आज की रात मजा हुस्न का गाना गाने लगती है। इन प्यारी सी बच्चियों की आवाज में ये गाना इतना क्यूट लग रहा रहा था कि लोग इस वीडियो को देखने से रोक नहीं पा रहे है बार-बार इसे देख रहे हैं।
A post shared by Chinky & Minky | Kids Creators (@chinkyminkyworlds)
प्यारी बच्चियों के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @chinkyminkyworlds नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक कई ज्यादा व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शख्स ने लिखा- मैंने इतनी क्यूट आवाज आज तक नहीं सुनी थी। वहीं दूसरे ने लिखा कि- ऐसे वीडियो देखकर सारा दिन अच्छा हो जाता है।