Viral Video: अब मटर छीलने में नहीं आएगा आलस, वीडियो देख लोग बोले- पहले क्यों नहीं पता था
Viral Video: भारत में लोग हर चीज का कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते हैं। सर्दी में आसानी से मटर छीलने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप कभी जीवन में मटर छीलने के लिए मेहनत नहीं करेंगे।
विस्तार
Viral Video: सर्दियों में मटर छीलना किसी टास्क से कम नहीं होता है। अक्सर लोग मटर की सब्जी बनाने से सिर्फ इसलिए बचते हैं क्योंकि घंटों बैठकर दाने निकालना उन्हें बेहद बोझिल लगता है। इस वजह से कई बार लोग बाजार से पहले से छीली हुई मटर खरीदना बेहतर समझते हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते हैं। सर्दी में आसानी से मटर छीलने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप कभी जीवन में मटर छीलने के लिए मेहनत नहीं करेंगे।
वायरल वीडियो में सबसे पहले कच्ची मटर की फलियों को एक बड़े बर्तन में डाल कर उसमें इतना पानी डाला जाता है कि सारी मटर अच्छी तरह डूब जाए। अब इस बर्तन को गैस पर रखकर पानी को उबाल लिया जाता है। जैसे ही पानी में उबाल आने लगता है, मटर की फलियां नरम पड़ने लगती हैं। कुछ देर उबालने के बाद बर्तन को गैस से उतार लिया जाता है। जिसके बाद पानी में डूबी मटर को हाथों से हल्के-हल्के सहलाया जाता है। अब इसे ज्यादा जोर लगाने या दबाने की जरूरत नहीं होती बस उंगलियों से मटर को घुमाने भर से ही उनके छिलके अपने आप खुलने लगते हैं और हरे-हरे दाने बाहर निकल आते हैं।
Viral Video: दुल्हन की ग्रैंड एंट्री के दौरान, पीछे फोटोग्राफर ने कर दिया ऐसा काम, देखें वीडियो
Video: बाइक से जा रही महिला को लड़के ने किया भद्दा इशारा, फिर उसने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल
आसानी से मटर छीलने के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vrajput40 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, आलसी लोंगो के लिए परफेक्ट है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस तरीके को लोग मजाक में निंजा टेक्निक भी कह रहे हैं, क्योंकि इसमें बिना मेहनत के सेकंडों में मटर के दाने अलग हो जाते हैं।