{"_id":"66a4cc7d3431556b9104756c","slug":"icici-bank-q1-results-profit-jumps-15-yoy-to-rs-11-059-crore-nii-up-7-2024-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Q1 Results: आईसीआईसीई बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 15% बढ़कर 11,059 करोड़ हुआ, ब्याज से आमदनी में 7% बढ़ी","category":{"title":"Banking Beema","title_hn":"बैंकिंग बीमा","slug":"banking-beema"}}
Q1 Results: आईसीआईसीई बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 15% बढ़कर 11,059 करोड़ हुआ, ब्याज से आमदनी में 7% बढ़ी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Sat, 27 Jul 2024 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
ICICI bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकल लाभ सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 11,059 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ब्याज से शुद्ध आय (एनआईआई) 7.3 प्रतिशत बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये हो गई।

आईसीआईसीआई बैंक
- फोटो : amarujala.com

Trending Videos
विस्तार
आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि जून तिमाही में उसका एकल लाभ सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 11,059 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ब्याज से शुद्ध आय (एनआईआई) 7.3 प्रतिशत बढ़कर 19,553 करोड़ रुपये हो गई।
विज्ञापन
Trending Videos
बैंक की शुद्ध ब्याज़ मार्जिन पहली तिमाही में 4.36% रही, जबकि वित्तीय वर्ष 2024 की चौथरी तिमाही में यहमें 4.40% और वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 4.78% थी। आईसीआईसीआई के नतीजों में एनआईआई अनुमानों के अनुरूप जबकि पीएटी उम्मीदों से ऊपर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईसीआईसीआई बैंक का कुल एडवांस (क्रेडिट) सालाना आधार पर 15.7% और अनुक्रमिक रूप से 3.3% बढ़कर 12,23,154 करोड़ रुपये हो गया। रिटेल लोन पोर्टफोलियो में 17.1% सालाना आधार पर और अनुक्रमिक रूप से 2.4% की वृद्धि हुई। यह कुल लोन पोर्टफोलियो का 54.4% रहा।