{"_id":"660a74771cbfaeb2d6030575","slug":"sbi-net-banking-mobile-app-yono-down-today-check-timings-alternate-channels-2024-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banking: वार्षिक क्लोजिंग के कारण एसबीआई की नेट बैंकिंग और मोबाइल सेवाएं बंद, एचडीएफसी में भी NEFT सेवा नहीं","category":{"title":"Banking Beema","title_hn":"बैंकिंग बीमा","slug":"banking-beema"}}
Banking: वार्षिक क्लोजिंग के कारण एसबीआई की नेट बैंकिंग और मोबाइल सेवाएं बंद, एचडीएफसी में भी NEFT सेवा नहीं
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 01 Apr 2024 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Banking: एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब व मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई एक अप्रैल को भारतीय समयानुसार 12.20 बजे से 15.20 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा 2000 रुपये के नोट भी 1 अप्रैल को बदले या जमा नहीं किए जाएंगे।

SBI Alert
- फोटो : Istock

Trending Videos
विस्तार
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब व मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई एक अप्रैल को भारतीय समयानुसार 12.20 बजे से 15.20 बजे के बीच उपलब्ध नहीं होंगे। स्टेट बैंक ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बैंक ने बयान में कहा कि ऐसा वार्षिक क्लोजिंग गतिविधि के कारण होगा। इस अवधि के दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम की सेवाएं उपलब्ध होंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
इसके अलावा एक अप्रैल को 2,000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करने की सुविधा नहीं होगी। आरबीआई ने एक बयान में कहा, 'खातों के सालाना क्लोजिंग से जुड़े परिचालन की वजह से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोटों को बदलने/जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। यह सुविधा मंगलवार, 2 अप्रैल, 2024 को फिर से शुरू होगी। आरबीआई ने 28 मार्च, 2024 को जारी एक अधिसूचना में यह बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) संचालन 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होगा। बैंक ने कहा कि जो ग्राहक सेवा का उपयोग कर सकते हैं, वे कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है।
क्या 1 अप्रैल, 2024 को बैंक खुले हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, कई राज्यों के अधिकांश बैंक 1 अप्रैल, 2024 को वार्षिक क्लोजिंग होने के कारण बंद रहेंगे। इस दौरान अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बंद हैं।