{"_id":"63fcb606ccfc9142200ac242","slug":"gold-plunge-rs-185-silver-plummets-rs-798-2023-02-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold-Silver Price: सोना 185 रुपये कमजोर हुआ, चांदी भी 798 रुपये सस्ती हुई","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold-Silver Price: सोना 185 रुपये कमजोर हुआ, चांदी भी 798 रुपये सस्ती हुई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 27 Feb 2023 07:24 PM IST
सार
Gold-Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 798 रुपये गिरकर 63,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
विज्ञापन
सोना चांदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 55,705 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Trending Videos
इस दौरान चांदी भी 798 रुपये गिरकर 63,227 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 185 रुपये की गिरावट के साथ 55,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी गिरावट साथ क्रमश: 1811 डॉलर प्रति औंस और 20.75 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहे थे। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, 'अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से साल की पहली छमाही में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रखने की आशंका को बल मिलने के बाद सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोने की कीमत करीब दो महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई।