{"_id":"6839ab011d3d479d640f30d9","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-all-time-high-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: सोना 100 रुपये गिरकर 98600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी एक लाख पर बरकरार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price: सोना 100 रुपये गिरकर 98600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी एक लाख पर बरकरार
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 30 May 2025 06:26 PM IST
सार
Gold Silver Price: शुक्रवार को सोने की कीमत में 100 रुपये के उछाल के साथ 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, चांदी लगातार दूसरे दिन 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
विज्ञापन
Dhanteras 2024 Gold
- फोटो : AdobeStock
विज्ञापन
विस्तार
मजबूत घरेलू मांग के बीच शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जौहरी और खुदरा विक्रेताओं की मांग बढ़ने से यह बढ़त दर्ज हुई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
Trending Videos
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 100 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। इसके अलावा, शुक्रवार को चांदी की कीमतें लगातार दूसरे सत्र में 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 21.91 डॉलर प्रति औंस या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,295.82 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला ने कहा किसोना 3,320 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर कारोबार कर रहा है। निवेशकों का ध्यान आगामी अमेरिकी कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) डेटा, यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की मुद्रास्फीति की उम्मीदों और उपभोक्ता भावना पर टिकी हुई है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन