{"_id":"693ad74870a32a2d8a011fb3","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-and-silver-price-today-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: चांदी ₹2400 बढ़कर 1.94 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए हाई पर, जानें क्या है बाजार का हाल","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price: चांदी ₹2400 बढ़कर 1.94 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए हाई पर, जानें क्या है बाजार का हाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 11 Dec 2025 08:09 PM IST
सार
Gold Silver Price: चांदी की कीमतों में 2,400 रुपये का उछाल आया और यह 1,94,400 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमत में 90 रुपये की वृद्धि हुई और यह पिछले बंद भाव 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सर्राफ बाजार का पूरा हाल नीचे पढ़ें।
विज्ञापन
चांदी
- फोटो : adobe stock
विज्ञापन
विस्तार
रुपये में कमजोरी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में कटौती के बीच वैश्विक संकेतों में मजबूती के चलते गुरुवार को दिल्ली में चांदी की कीमतों में 2,400 रुपये का उछाल आया और यह 1,94,400 रुपये प्रति किलोग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है। चांदी बुधवार को भी 11,500 रुपये बढ़कर 1,92,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। इस कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से चांदी की कीमत में 1,04,700 रुपये या 116.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 31 दिसंबर, 2024 को 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
Trending Videos
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "मजबूत भौतिक और निवेश मांग से प्रेरित होकर, चांदी की कीमतें गुरुवार को एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। घरेलू कीमतों में तेजी को बाजार में आपूर्ति की कमी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों और कमजोर भारतीय रुपये के संयोजन से काफी समर्थन मिला है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक आपूर्ति में कमी, चीन से लगातार उच्च मांग और औद्योगिक खपत में उछाल के संयोजन के कारण इस वर्ष चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। परमार ने आगे कहा, "घरेलू बाजार में चांदी की हाजिर कीमत में मजबूत तेजी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में इसके 2,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम की ओर बढ़ने की उम्मीद है।"
स्थानीय बुलियन बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 90 रुपये की वृद्धि हुई और यह पिछले बंद भाव 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोने की कीमत 15.55 अमेरिकी डॉलर या 0.37 प्रतिशत गिरकर 4,213.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।
स्पॉट सिल्वर में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई और यह 1.06 अमेरिकी डॉलर या 1.71 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 62.88 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस साल अब तक, धातु की कीमत में 33.91 अमेरिकी डॉलर या 117.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 31 दिसंबर, 2024 को 28.97 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस थी।
लगातार मुद्रास्फीति के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में 25 बीएस की कटौती के फैसले ने कीमती धातुओं में तेजी की भावना को और मजबूत किया है। कम ब्याज दरें सोने और चांदी जैसी गैर-लाभकारी संपत्तियों को रखने की अवसर लागत को कम करती हैं, जिससे नए निवेश आकर्षित होते हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च हेड हरीश वी ने कहा, "सोने की कीमतें पहले से ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, ऐसे में यह नीतिगत बदलाव इस तेजी को और गति प्रदान करता है, क्योंकि निवेशक आर्थिक अनिश्चितता और मुद्रास्फीति के दबाव के बीच सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कटौती के बाद आई कमजोरी सोने और चांदी की कीमतों को और भी समर्थन दे रही है, क्योंकि डॉलर के कमजोर होने से ये धातुएं वैश्विक खरीदारों के लिए अधिक किफायती हो गई हैं। हरीश वी ने कहा, "चांदी की कीमतों में आई तीव्र वृद्धि संरचनात्मक आपूर्ति की कमी, चांदी की मजबूत औद्योगिक मांग और ईटीएफ में निरंतर निवेश के कारण है।"