सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Russian oil exports fall under US sanctions pressure, Moscow's revenue drops to $11 billion

Russian Oil Export: अमेरिकी प्रतिबंध के दबाव से घटा रूसी तेल निर्यात, मॉस्को का राजस्व घटकर 11 अरब डॉलर पहुंचा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 12 Dec 2025 10:28 AM IST
सार

अमेरिकी प्रतिबंधों से जुड़े जोखिमों के कारण नवंबर में रूस के तेल निर्यात में 420 केबी/दिन की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। कम शिपमेंट और कमजोर कीमतों की वजह से मॉस्को का तेल राजस्व घटकर 11 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले से 3.6 अरब डॉलर कम है।

विज्ञापन
Russian oil exports fall under US sanctions pressure, Moscow's revenue drops to $11 billion
crude oil - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी प्रतिबंधों से जुड़े जोखिमों के कारण नवंबर में रूसी तेल निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने बताया कि प्रतिबंधों की चिंताओं की वजह से खरीदारों पर दबाव पड़ा। 

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Economy: 2047 तक विनिर्माण में पावरहाउस बन जाएगा भारत, पांच क्षेत्र बढ़ा सकते हैं अर्थव्यवस्था की रफ्तार

विज्ञापन
विज्ञापन

मॉस्को का तेल राजस्व घटकर 11 अरब डॉलर पर

एजेंसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि नवंबर में रूसी तेल निर्यात में 420 किलो बैरल प्रति दिन (केबी/डी) की गिरावट आई। कम शिपमेंट और कमजोर कीमतों के संयोजन ने मॉस्को के तेल राजस्व को घटाकर 11 अरब डॉलर कर दिया, जो एक साल पहले की तुलना में 3.6 अरब डॉलर कम है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

आईईए ने कहा कि रूस का कुल तेल निर्यात नवंबर में लगभग 400 किलो बैरल प्रति दिन घटकर 6.9 माइक्रोमीटर प्रति दिन हो गया, क्योंकि खरीदारों ने अधिक कड़े प्रतिबंधों से जुड़े प्रभावों और जोखिमों का आकलन किया। निर्यात में गिरावट के कारण यूराल कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट आई, जो 8.2 डॉलर/बैरल (बैरल का अर्थ लगभग 159 लीटर) गिरकर 43.52  डॉलर/बैरल हो गई। इससे निर्यात राजस्व फरवरी 2022 में यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

रूसी तेल आयात को लेकर अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% का टैरिफ 

बता दें कि अमेरिका ने कई देशों को चेतावनी दी है कि अगर वे रूसी तेल खरीदना जारी रखते हैं तो उन्हें अतिरिक्त शुल्क और दंडात्मक व्यापार उपायों का सामना करना पड़ सकता है। रूस से तेल की निरंतर खरीद का हवाला देते हुए, अमेरिका ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पहले घोषित 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त है।

तेल आपूर्ति व्यवधान में ओपोक+ देशों का योगदान

आईईए के अनुसार, नवंबर में वैश्विक तेल आपूर्ति में 610 किलो बैरल प्रति दिन की गिरावट आई, जिससे सितंबर के रिकॉर्ड 109 मिलियन बैरल प्रति दिन (एमबीसी) से संचयी गिरावट बढ़कर 1.5 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधों से प्रभावित रूस और वेनेजुएला में आपूर्ति में व्यवधान के कारण हुई कुल गिरावट में ओपेक + देशों का योगदान तीन-चौथाई से अधिक रहा। इस समूह ने पिछले दो महीनों में आपूर्ति में आई गिरावट में 80 प्रतिशत का योगदान दिया, जो कुवैत और कजाकिस्तान में हुई बड़ी अनियोजित रुकावटों के साथ-साथ रूस और वेनेजुएला में जारी संकुचन को दर्शाता है।

इसके विपरीत, हाल के महीनों में ईरान का तेल उत्पादन लगभग 1.9 मिलियन क्यूबिक मीटर प्रति दिन पर स्थिर बना हुआ है। ओपेक + से इतर उत्पादकों में, अमेरिका, ब्राजील और जैव ईंधन समग्र आपूर्ति में गिरावट के मुख्य कारण रहे।

2026 में तेल आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद 

हालिया तंगी के बावजूद, आईईए ने कहा कि वैश्विक तेल आपूर्ति में 2025 में 3 मिलियन बैरल प्रति दिन और 2026 में 2.4 मिलियन बैरल प्रति दिन की वृद्धि होने की उम्मीद है।  एजेंसी ने 2026 के लिए अपनी मांग के अनुमान को भी बढ़ाकर 860 केबी/दिन कर दिया है, जो उसके पहले के अनुमान से 90 केबी/दिन अधिक है।

रिफाइनिंग मार्जिन तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष मांग में होने वाली वृद्धि का आधा हिस्सा गैसोल और जेट/केरोसिन से आएगा, जबकि बिजली उत्पादन में प्राकृतिक गैस और सौर ऊर्जा के प्रतिस्थापन के कारण ईंधन तेल की मांग लगातार कम हो रही है। इस बीच, आईईए ने बताया कि रिफाइनरी में कामकाज ठप होने और रूसी कच्चे तेल से बने उत्पादों पर यूरोपीय संघ द्वारा लगाए जाने वाले आगामी प्रतिबंधों के कारण नवंबर में उत्पाद क्रैक और रिफाइनिंग मार्जिन तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed