सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business equity mutual fund investment increase after downfall

Business: इक्विटी म्यूचुअल फंड में तीन माह की गिरावट के बाद 21 फीसदी बढ़ा निवेश, एम्फी ने जारी किए आंकड़े

अमर उजाला ब्यूरो Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 12 Dec 2025 05:27 AM IST
सार

लाभांश प्रतिफल और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) फंड के अलावा अधिकतर सब-कैटेगरी में सकारात्मक रुझान दिखा। फ्लेक्सी कैप फंड में सबसे अधिक 8,135 करोड़ का निवेश आया। 

विज्ञापन
Business equity mutual fund investment increase after downfall
इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ा निवेश - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लगातार तीन महीनों की गिरावट के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध निवेश नवंबर, 2025 में मासिक आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 29,911 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह वृद्धि बताती है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद निवेशकों का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई, 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड 42,702 करोड़ रुपये के निवेश के बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। 
Trending Videos


अगस्त में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 33,430 करोड़ रुपये का निवेश किया था। सितंबर में यह निवेश और घटकर 30,421 करोड़ एवं अक्तूबर में 24,690 करोड़ रुपये रह गया। आंकड़ों के मुताबिक, निवेश में वृद्धि से म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) नवंबर में मासिक आधार पर 1.16 फीसदी बढ़कर 80.80 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गईं। अक्तूबर में म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां 79.87 लाख करोड़ रुपये रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसआईपीः 29,445 करोड़ का निवेश, रिकॉर्ड स्तर से मामूली कम
एम्फी के मुताबिक, खुदरा निवेशकों की भागीदारी में गिरावट से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये निवेश नवंबर में मामूली घटकर 29,445 करोड़ रुपये रह गया। अक्तूबर में निवेशकों ने एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड 29,631 करोड़ रुपये का निवेश किया था। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने सक्रिय एसआईपी खातों की कुल संख्या 9.43 करोड़ थी, जो अक्तूबर के 9.45 करोड़ से कम है। नवंबर में 57.14 लाख नए एसआईपी खाते खुले, जबकि 43.19 लाख बंद हुए या मेच्योर हो गए। इससे स्टॉपेज रेश्यो अक्तूबर के 75 फीसदी से बढ़कर 75.56 फीसदी पहुंच गया। स्टॉपेज रेश्यो बताता है कि संबंधित माह में पंजीकृत नए एसआईपी खाते की तुलना में कितने बंद हुए।

ये भी पढ़ें- SEBI: म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों के लिए नामांकन प्रक्रिया की तिथि टली; 26 निवेशकों ने लगाए 4815 करोड़ रुपये

फ्लेक्सी कैप में निवेश बढ़ा, डेट फंड में घटा
लाभांश प्रतिफल और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) फंड के अलावा अधिकतर सब-कैटेगरी में सकारात्मक रुझान दिखा। फ्लेक्सी कैप फंड में सबसे अधिक 8,135 करोड़ का निवेश आया। हालांकि, यह अक्तूबर के 8,929 करोड़ से 9 फीसदी कम है। डेट म्यूचुअल फंड से 25,692 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि अक्तूबर में 1.6 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ था। गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में भी भारी गिरावट देखी गई। यह अक्तूबर के 7,743 करोड़ के शुद्ध निवेश से घटकर 3,742 करोड़ रह गया।



 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed