{"_id":"6388d913d549b1171405f4c8","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-december-01-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sone Chandi Ka Bhav: ग्लोबल मार्केट में मजबूती से सोना में 352 रुपये की तेजी, चांदी 1447 रुपये उछली","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Sone Chandi Ka Bhav: ग्लोबल मार्केट में मजबूती से सोना में 352 रुपये की तेजी, चांदी 1447 रुपये उछली
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 01 Dec 2022 10:11 PM IST
सार
Gold-Silver Prices Today: राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 352 रुपये बढ़कर 53,677 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी भी 1,447 रुपये की तेजी के साथ 65,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 352 रुपये बढ़कर 53,677 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में कीमती धातु 53,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 1,447 रुपये की तेजी के साथ 65,003 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
Trending Videos
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार मजबूत वैश्विक परिस्थितियों के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतों में तेजी रही। परमार ने कहा, "हमारा मानना है कि शादियों के सीजन के बीच 15 दिसंबर तक ज्वैलर्स के बीच सोने की अच्छी मांग रहेगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,778.6 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी की कीमत 22.25 डॉलर प्रति औंस थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण के बाद ऐसा लग रहा है कि ब्याज दरों में वृद्धि में राहत दी जाएगी। इसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में सबसे बड़ी मासिक बढ़त दर्ज की गई।"