{"_id":"637f50fff06641478b35bf1b","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-chandi-ka-bhav-gold-silver-price-today-november-24-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sone Chandi Ka Bhav: सोना 323 रुपये मजबूत हुआ, चांदी में 639 रुपए की तेजी","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Sone Chandi Ka Bhav: सोना 323 रुपये मजबूत हुआ, चांदी में 639 रुपए की तेजी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 24 Nov 2022 04:40 PM IST
सार
Sone Chandi Ka Bhav: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 323 रुपये की तेजी के साथ 53,039 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 52,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 639 रुपये बढ़कर 62,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विज्ञापन
सोने-चांदी की कीमत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 323 रुपये की तेजी के साथ 53,039 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 52,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 639 रुपये बढ़कर 62,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
Trending Videos
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा, "प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के नरम पड़ने से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। वहीं फेड मीटिंग के मिनट्स से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक उम्मीदों के अनुरुप ब्याज दरों को कम करने पर विचार कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे रंग में 1,755.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार फेडरल रिजर्व की नवीनतम बैठक के मिनटों बाद तीसरे दिन COMEX सोना मजबूत हुआ। फेड की मीटिंग में अधिकारियों ने जल्द ही ब्याज दर में वृद्धि की गति को कम करने का समर्थन किया। इससे पीली धातु के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदल गया है और हम सोने को 1,800 अमरीकी डालर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करते दिख सकते हैं।