सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Gold silver price on Akshaya Tritiya 2022 gold slips silver plunges know how to buy digital gold

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी सस्ता: कीमतों में आई गिरावट जान चौंक जाएंगे आप, डिजिटल गोल्ड खरीदने के भी बड़े फायदे

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Tue, 03 May 2022 09:18 AM IST
सार

Gold Silver Price Fall On Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 2.13 फीसदी घटकर 50,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई, वहीं चांदी के दाम में भी 2.14 फीसदी की जोरदार गिरावट आई है और इसका भाव कम होकर 62,970 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

विज्ञापन
Gold silver price on Akshaya Tritiya 2022 gold slips silver plunges know how to buy digital gold
सोने-चांदी की कीमत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज अक्षय तृतीया का त्योहार है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में समृद्धि और अधिक धन की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, इस मौके पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में भारी गिरावट आई है। मंगलवार को एमसीएक्स पर जहां सोने की कीमत 2.13 फीसदी घटकर 50,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई, तो वहीं चांदी के दाम में भी 2.14 फीसदी की जोरदार गिरावट आई है और इसका भाव कम होकर 62,970 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।  

Trending Videos


अक्षय तृतीया क्यों है खास?
बता दें कि अक्षय तृतीया हिंदूओं का एक अत्यंत शुभ त्योहार माना जाता है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख के महीने में शुक्ल पक्ष तृतीया के दौरान आता है। दोनों शब्द - अक्षय और तृतीया संस्कृत से आते हैं। यहां अक्षय का अर्थ है शाश्वत, कभी न कम होने वाली खुशी, सफलता और आनंद की भावना, और तृतीया का अर्थ है तीसरा। इस साल अपने नाम के अनुरूप यह तीन मई को पड़ी है। मुहूर्त 3 मई को सुबह 5.39 बजे शुरू हुआ है और 4 मई को सुबह 5.38 बजे समाप्त होगा। बहुत से लोग सोने को सिक्के, बार और आभूषण के रूप में खरीदते हैं जबकि अन्य इसे डिजिटल रूप से खरीदते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं
एक ओर जहां लोग इस दिन सोने के सिक्के, आभूषण खरीदने का ज्यादा तरजीह देते हैं तो अब भौतिक सोने के साथ ही डिजिटल सोना खरीदने का चलन भी बढ़ रहा है। डिजिटल सोना वह सोना है जिसे ऑनलाइन (डिजिटल रूप से) खरीदा जाता है और भौतिक सोने के बराबर मूल्य ग्राहक की ओर से एक सुरक्षित तिजोरी में जमा किया जाता है। डिजिटल सोने की खास बात ये है कि इसके एक छोटे टुकड़े को मामूली कीमत में भी खरीदा जा सकता है। 

इस तरह आसानी से खरीदारी
फिजिकल गोल्ड में निवेश के लिए ग्राहकों को ग्राम का ऑप्शन मिलता है, इसमें निवेश करना पाना सबके लिए संभव नहीं होता। जबकि डिजिटल गोल्ड में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बजट को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं। दरअसल, डिजिटल गोल्ड घर बैठे ऑनलाइन सोना खरीदने का एक तरीका है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि इसे खरीदने के लिए किसी दुकान पर नहीं जाना पड़ता, बल्कि आप इसे अपने मोबाइल से खरीद सकते हैं और अपने एप के वॉलेट में सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही कभी भी जरूरत पड़ने पर अपने हिसाब से इस बेच सकते हैं।

क्यों फायदेमंद है डिजिटल गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके चोरी होने का डर नहीं होता है। आपके एप के वॉलेट में ये सुरक्षित रहता है, और आप इसे कभी भी असली सोने में बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देना होता है। कई ई-वॉलेट जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे अपने मंच पर 100 रुपये में डिजिटल गोल्ड में निवेश का विकल्प दे रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सिर्फ पंजीकृत निवेश सलाहकार के माध्यम से ही निवेश करें।

गोल्ड ईटीएफ छोटे निवेश का बेहतरीन विकल्प 
गोल्ड ईटीएफ म्यूचुअल फंड की एक स्कीम है। इसमें निवेशक सोने की खरीद यूनिट के अनुसार कर सकते हैं। जब निवेशक सोना बेचते हैं तो उन्हें उस समय के बाजार मूल्य पर पैसा का भुगतान किया जाता है। विशेषज्ञों की मानें तो छोटे निवेशकों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है। निवेशक लंबी अवधि के लिए गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे जानें अपने शहर का भाव
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आभूषण खरीदारों के लिए बेहतरीन मौका है। बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे। 

आभूषण बनाने में 22 कैरेट का इस्तेमाल
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed