{"_id":"6166904a8ebc3e626d1aecec","slug":"gold-silver-price-today-on-october-13-gold-mcx-flat-silver-marches-towards-rs-62000","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: सपाट रही सोने की वायदा कीमत, 62 हजार के करीब चांदी","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price: सपाट रही सोने की वायदा कीमत, 62 हजार के करीब चांदी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 13 Oct 2021 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.04 फीसदी (19 रुपये) नीचे 47179 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.36 फीसदी यानी 224 रुपये ऊपर 61810 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : pixabay
विस्तार
आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत सपाट रही। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.04 फीसदी (19 रुपये) नीचे 47179 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की वायदा कीमत 0.36 फीसदी यानी 224 रुपये ऊपर 61810 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9,021 रुपये नीचे है। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। सितंबर के 45,700 रुपये के स्तर के मुकाबले सोने की कीमत ऊपर है।
विज्ञापन

Trending Videos
असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में मंगलवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 47,335 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 61,638 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले 10 सत्रों में पीली धातु की हाजिर कीमत करीब 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है, जबकि चांदी 3,550 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक बाजारों में इतनी है कीमत
एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्रा धारकों के लिए सोना अधिक महंगा बनाता है। हाजिर सोना 1,760.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी ऊपर 1,760.60 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में, हाजिर चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 22.57 डॉलर प्रति औंस हो गई। पैलेडियम और प्लैटिनम 0.2 फीसदी नीचे क्रमश: 2,041.24 डॉलर और 1,005.00 डॉलर पर था।
कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ
स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं। पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।