Share Market: उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद; सेंसेक्स नौ अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक उछलकर 83,442.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.30 अंक बढ़कर 25,461.30 अंक पर आ गया।

विस्तार
सोमवार को बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगभग अपरिवर्तित बंद हुए। अमेरिकी टैरिफ की 9 जुलाई की समयसीमा से पहले सतर्कता, एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी फंडों की निकासी ने बाजार पर असर डाला। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे गिरकर 85.88 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें: Tariff: ट्रंप की ब्रिक्स देशों को अतिरिक्त 10% टैरिफ की धमकी; जुलाई में क्या हुआ? इन देशों का क्या रुख, जानें
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 9.61 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 83,442.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 83,516.82 के उच्च और 83,262.23 के निम्न स्तर के बीच घूमता रहा। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 0.30 अंक या 0 प्रतिशत बढ़कर 25,461.30 अंक पर पहुंच गया।
भारतीय सामानों पर 26% अतिरिक्त टैरिफ
विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर चिंताओं के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। 9 जुलाई को भारत समेत दर्जनों देशों पर लगाए गए ट्रंप टैरिफ की 90 दिन की निलंबन अवधि खत्म हो रही है। अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई है।
सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार
आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक सुन्दर केवट ने कहा कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी 25,450 पर खुला और दिन के कारोबार में 25,407 का न्यूनतम स्तर और 25,489 का उच्चतम स्तर छू गया। पूरे सत्र के दौरान सूचकांक मोटे तौर पर सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। निवेशक आक्रामक रुख अपनाने में अनिच्छुक दिखे, जिससे व्यापक सूचकांक सीमित दायरे में रहा।
क्या रहा सेंसेक्स कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और आईटीसी लाभ में रहीं। वहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति और इटरनल पिछड़ गए।
यूरोपीय बाजारों में रहा मिलाजुला रुख
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग नीचे बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक ऊपर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 68.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.29 प्रतिशत बढ़कर 68.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 760.11 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। शुक्रवार को सेंसेक्स 193.42 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,432.89 पर बंद हुआ। निफ्टी 55.70 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 पर बंद हुआ।