{"_id":"6867c680c945aa1d2f02a871","slug":"gold-price-aaj-ka-sone-aur-chandi-ka-bhav-gold-and-silver-price-news-gold-and-silver-price-today-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gold Silver Price: बिकवाली के बीच सोना-चांदी सस्ता; सोना 600 रुपये फिसला, चांदी 1000 रुपये लुढ़की","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Gold Silver Price: बिकवाली के बीच सोना-चांदी सस्ता; सोना 600 रुपये फिसला, चांदी 1000 रुपये लुढ़की
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Fri, 04 Jul 2025 05:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Gold Silver Price: शुक्रवार को बिकवाली के कारण सोना-चांदी सस्ता हो गाया। सोना का भाव 600 रुपये गिरकर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये गिरकर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।

सोने-चांदी का भाव
- फोटो : PTI
विस्तार
स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के कारण शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोना का भाव 600 रुपये गिरकर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। वहीं चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये गिरकर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
विज्ञापन

Trending Videos
ये भी पढ़ें: NPS: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार का तोहफा, जानें पेंशन स्कीम में अब क्या मिलेगा लाभ
विज्ञापन
विज्ञापन
मजबूत डॉलर ने सोने को कमजोर किया
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। इसके पीछे अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा अपेक्षा से अधिक मजबूत होने के बाद अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में हुई बढ़ोतरी है। इसके अलावा, वृहद आंकड़ों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद को कम कर दिया। इससे सोने की कीमतों पर भी नकारात्मक असर पड़ा।
अमेरिकी पीसीई मुद्रास्फीति रिपोर्ट का पड़ेगा असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर मामूली बढ़त के साथ 3,334.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि आगामी अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य (पीसीई) मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले सोने की कीमतों में ताजा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। अपेक्षा से अधिक मजबूत पीसीई डेटा मुद्रास्फीति की चिंता को पुनर्जीवित कर सकता है और सुरक्षित मांग को बढ़ा सकता है, जबकि नरम डेटा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा सकता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन