Share Market Opening: मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में कंपनियों का नफा-नुकसान जानिए
बीते शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक उछलकर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 55.70 अंक बढ़कर 25,461.00 अंक पर आ गया था। आइए जानते हैं आज के बाजार का हाल...।

विस्तार
बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170.66 अंक गिरकर 83,262.23 पर खुला। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 53.75 अंक गिरकर 25,407.25 पर खुला। इसकी वजह 9 जुलाई की अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन से पहले सतर्कता, एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान और विदेशी पूंजी निकासी रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर जारी चिंता के बीच बाजार में अस्थिर रुझान देखने को मिला।

बीते शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.42 अंक उछलकर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 55.70 अंक बढ़कर 25,461.00 अंक पर आ गया था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज़, एटरनल, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा नुकसान में रहे। हालांकि, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा था।


किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल, ट्रेंट, फायदे में दिखाई दिए। हालांकि बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति पिछड़ते नजर आए।
रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटा
विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 26 पैसे टूटकर 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका के अपने व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क बढ़ोतरी की समय-सीमा नौ जुलाई से पहले नए समझौते करने का दबाव रविवार को बढ़ा दिया और देशों को धमकी दी है कि एक अगस्त से उच्च शुल्क लागू हो सकते हैं। इससे रुपये पर और दबाव पड़ेगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.53 पर खुला। बाद में 85.66 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे की गिरावट दर्शाता है।रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 85.40 पर बंद हुआ था।