सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Gold stays flat at Rs 66,400 per 10/grams; silver declines Rs 100

Gold Silver Price: सोना 66,400 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर स्थिर रहा, चांदी 100 रुपये टूटी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 11 Mar 2024 06:48 PM IST
सार

Gold Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और यह 66,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर रहा। चांदी की कीमत सोमवार को 100 रुपये की गिरावट के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विज्ञापन
Gold stays flat at Rs 66,400 per 10/grams; silver declines Rs 100
सोने-चांदी का दाम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 66,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर अपरिवर्तित रहा। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद कीमती धातु की कीमतों में सोमवार को स्थिरता दिखी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''पिछले सत्र के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में स्थिर रहीं।" 

Trending Videos


हालांकि, चांदी की कीमत इस दौरान 100 रुपये की गिरावट के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर हाजिर सोने का भाव 2,180 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 24.29 डॉलर प्रति औंस हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांधी ने कहा, "शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिक में रोजगार के आंकड़े फरवरी के पूर्वानुमान से बेहतर हैं। हालांकि वेतन वृद्धि धीमी हो गई, जिससे स्वस्थ आर्थिक विकास और नरम मुद्रास्फीति के संकेत मिल रहे हैं।" 

शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के सहायक उपाध्यक्ष (फंडामेंटल करेंसी एंड कमोडिटीज) प्रवीण सिंह ने कहा कि कारोबारियों की निगाहें मंगलवार को आने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों और अमेरिकी के वृहद आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed