{"_id":"5e7cc0938ebc3e773921ff29","slug":"investors-earned-thousands-of-crores-of-rupees-in-last-two-days-in-indian-stock-market","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lock Down के बीच भी शेयर बाजार दिखा रहा ताकत, पिछले दो दिनों में निवेशकों ने कमाए इतने करोड़","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
Lock Down के बीच भी शेयर बाजार दिखा रहा ताकत, पिछले दो दिनों में निवेशकों ने कमाए इतने करोड़
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रीधर मिश्रा
Updated Thu, 26 Mar 2020 08:17 PM IST
विज्ञापन
तेजी के साथ खुला शेयर बाजार
- फोटो : File
विज्ञापन
कोरोनावायरस की मार झेल रहे शेयर बाजार में 24 और 25 मार्च को थोड़ी रौनक देखने को मिली। इन दो दिनों में आई तेजी से निवेशकों की दौलत में 6,63,240.78 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है। दरअसल कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए पहले सरकार ने जनता कर्फ्यू लगाया और फिर बाद में पूरे देशभर में लॉक-डाउन कर दिया गया। ऐसे में पूरा कारोबार ठप्प हो चुका है। कुछ जरूरी सेक्टर को छोड़ कर हर जगह बंदी है। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को इससे काफी नुकसान हो रहा है। लेकिऩ भारत सरकार की तरफ से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से निवेशकों में जोश देखने को मिला।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को तीस शेयरों वाला बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,861.75 अंक यानी 6.98 प्रतिशत मजबूत होकर 28,535.78 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, इससे पिछले दिन की बात करें तो शेयर बाजार का सेंसेक्स 692.79 अंक यानी की 2.67 पतिशत मजबूत होकर 26,674.03 अंक पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में आई इस तेजी से BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन दो दिनों में 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़कर 1,08,50,177.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान BSE में 1,213 कंपनियों में तेजी रही। हालांकि, 989 कंपनी ने में गिरावट दर्ज की गयी। जबकि, 254 कंपनियां ऐसी रही जिनके शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि आर्थिक पैकेज के एलान से सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1410.99 अंक यानी 4.94 फीसदी की बढ़त के साथ 29946.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 फीसदी की बढ़त के साथ 8641.45 के स्तर पर बंद हुआ। लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में निवेशकों के चेहरे पर वापस से थोड़ी मुस्कान लौटी है
Trending Videos
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को तीस शेयरों वाला बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,861.75 अंक यानी 6.98 प्रतिशत मजबूत होकर 28,535.78 अंक पर पहुंच गया था। वहीं, इससे पिछले दिन की बात करें तो शेयर बाजार का सेंसेक्स 692.79 अंक यानी की 2.67 पतिशत मजबूत होकर 26,674.03 अंक पर बंद हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेयर बाजार में आई इस तेजी से BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन दो दिनों में 6,63,240.78 करोड़ रुपये बढ़कर 1,08,50,177.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस दौरान BSE में 1,213 कंपनियों में तेजी रही। हालांकि, 989 कंपनी ने में गिरावट दर्ज की गयी। जबकि, 254 कंपनियां ऐसी रही जिनके शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि आर्थिक पैकेज के एलान से सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1410.99 अंक यानी 4.94 फीसदी की बढ़त के साथ 29946.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 323.60 अंक यानी 3.89 फीसदी की बढ़त के साथ 8641.45 के स्तर पर बंद हुआ। लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में निवेशकों के चेहरे पर वापस से थोड़ी मुस्कान लौटी है