{"_id":"65140200887536f7ed0aebb4","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-nifty50-news-and-updates-2023-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"शेयर मार्केट क्लोजिंग: शेयर बाजार में निचले स्तरों से आई रिकवरी; सेंसेक्स 173 अंक उछला, निफ्टी 19700 के पार","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
शेयर मार्केट क्लोजिंग: शेयर बाजार में निचले स्तरों से आई रिकवरी; सेंसेक्स 173 अंक उछला, निफ्टी 19700 के पार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Wed, 27 Sep 2023 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार
शेयर मार्केट क्लोजिंग: बुधवार को बाजार में लाल निशान पर ओपनिंग होने के बाद निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। आखिरकार सेंसेक्स 173.22 अंकों की बढ़त के साथ 66,118.69 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 51.75 अंक मजबूत होकर 19,716.45 के लेवल पर क्लोज हुआ।

शेयर बाजार
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। लाल निशान पर खुलने के बाद बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। आखिरकार सेंसेक्स 173.22 अंकों की बढ़त के साथ 66,118.69 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी 51.75 अंक मजबूत होकर 19,716.45 के लेवल पर क्लोज हुआ। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की तेजी के साथ 83.23 (अस्थायी) के लेवल पर बंद हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos
रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के शेयरों में लिवाली तथा एशियाई एवं यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती निचले स्तर से 173 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 66,118.69 अंक पर बंद हुआ। इसके 20 शेयर हरे निशान पर जबकि 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बुधवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और सुबह के कारोबार में 65,549.96 अंक के निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि रिलायंस, एलएंडटी, इन्फोसिस और मारुति के शेयरों में लिवाली से उसे नुकसान से उबरने में मदद मिली। बाद में यह 226.8 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,172.27 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.75 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,716.45 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 19,554 अंक के निचले स्तर और 19,730.70 अंक के उच्चस्तर के बीच रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, सन फार्मा, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में रहे। टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही।