Sensex Closing Bell: एमपीसी के फैसलों से बाजार में मजबूती बरकरार; सेंसेक्स 256 अंक उछला, निफ्टी 25100 के पार
Sensex Closing Bell: आरबीआई की ओर से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के बाद सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 82,445.21 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,103.20 अंक पर आ गया। आइए जानते हैं बाजार का हाल विस्तार से।
विस्तार
मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के बाद सोमवार को भी घरेलू बाजार में मजबूती दिखी और प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। रेपो रेट और सीआरआर में कटौती जैसे फैसलों ने बाजार में निवेशकों को आकर्षित किया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 256.22 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 82,445.21 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 480.01 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 82,669 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 100.15 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 25,103.20 अंक पर आ गया। इस दौरान रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 85.63 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।
क्या रहा सेंसेक्स की कंपनियों का हाल?
सेंसेक्स कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फिनसर्व और एनटीपीसी सबसे ज्यादा लाभ में रहे। हालांकि, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और भारती एयरटेल पिछड़ गए।
यूरोपीय बाजारों में हुई मामूली गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाजार मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के नए दौर को लेकर आशावाद ने भी बाजारों को ऊपर की ओर बढ़ाया।
ब्रेंट क्रूड मजबूत होकर 66.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 66.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,009.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 82,188.99 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,000 के स्तर पर दोबारा पहुंच गया और 252.15 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़कर 25,003.05 पर बंद हुआ।