The Bonus Market Update: हरे निशान पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 336 अंक चढ़ा, निफ्टी 25600 के पार
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत उछलकर 83,871.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,694.95 पर आ गया। अमेरिकी शटडाउन बिल पर प्रगति और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के बीच मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 88.57 (अनंतिम) पर बंद हुआ। आइए जानते हैं, बाजार का हाल विस्तार से।
विस्तार
अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद बढ़ने के बाद सेवा और दूरसंचार क्षेत्र शेयरों में तेजी दिखी। इसके कारण मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बावजूद प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे।
शुरुआती गिरावट के बाद संभले बेंचमार्क सूचकांक
तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 411.32 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ और यह 83,124.03 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 125.1 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 25,449.25 पर पहुंच गया। हालांकि, दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने मजबूत वापसी की और बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 335.97 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 83,871.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 120.60 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 25,694.95 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: ग्रीन हाइड्रोजन: भारत चूक सकता है 2030 तक के लिए निर्धारित उत्पादन का लक्ष्य, जानिए क्या बोले मंत्री-अधिकारी
अमेरिका में शटडाउन समाप्त करने की पहल के बाद बदला बाजार का माहौल
दिल्ली विस्फोट के संभावित प्रभावों की चिंता के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि, अमेरिकी सीनेट की ओर से अब तक के सबसे लंबे शटडाउन को समाप्त करने के लिए एक विधेयक पारित किए जाने के बाद वैश्विक बाजार में तेजी का रुख दिखा। इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने दूसरी तिमाही के नतीजों और व्यापाक बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद से बाजार में सकारात्मक माहौल दिखा। आईटी, ऑटो, धातु और एफएमसीजी क्षेत्रों में बढ़त के कारण बाजार की तेजी बरकरार रही।
ये भी पढ़ें: Soft Bank: एआई में निवेश से बंपर कमाई, ओपनएआई में हिस्सेदारी बढ़ाने से जापान की सॉफ्टबैंक का मुनाफा दोगुना
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों का कैसा रहा हाल, यहां जानिए
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, इंफोसिस, भारती एयरटेल, सन फार्मास्यूटिकल्स, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में रहीं। बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड और टाटा स्टील पिछड़ने वालों में शामिल रहे। बजाज फाइनेंस के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इसके एयूएम की वृद्धि दर में गिरावट के अनुमानों के बाद दिखी। बजाज फिनसर्व के शेयर 6.26 प्रतिशत तक गिर गए। नायर ने कहा, "निवेशक अब आगामी घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, खाद्य कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इसमें निरंतर नरमी की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Adecco Job Report: भारत में त्योहारों के दौरान नौकरियों में 17% का इजाफा, गिग-अस्थायी पदों पर नियुक्ति बढ़ी
ब्रेंट क्रूड के भाव में आई तेजी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोमवार को एलान किया अमेरिका जल्द ही भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेगा और दोनों देश एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। घरेलू बाजार में इससे सकारात्मक माहौल बना है। एशियाई शेयरों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्केई 225 सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक लाल निशान पर बंद हुआ। यूरोप के बाजार हरियाली के साथ करोबार करते दिखे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.33 प्रतिशत बढ़कर 64.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
विदेशी निवेशकों ने बेचे 4,114.85 करोड़ रुपये के शेयर
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 4,114.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 5,805.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे। सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 319.07 अंक चढ़कर 83,535.35 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 82.05 अंक बढ़कर 25,574.35 पर बंद हुआ।