The Bonus Market Update: गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार; सेंसेक्स 278 अंक टूटा, निफ्टी 26000 के नीचे
Sensex-Nifty Closing Bell: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक गिरकर 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 103.40 अंक गिरकर 25,910.05 अंक पर आ गया।
विस्तार
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच आईटी, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से छह दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया। भारतीय बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,673.02 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 392.59 अंक या 0.46 प्रतिशत गिरकर 84,558.36 अंक पर आ गया था। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 25,910.05 पर आ गया। शेयर बाजारों में नकारात्मक धारणा के अनुरूप मंगलवार को सीमित दायरे में कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट के साथ 88.61 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: BTA: 'भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द मिलेगी अच्छी खबर', गोयल बोले- किसानों और मछुआरों के हित प्राथमिकता
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटरनल, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।
कमजोर वैश्विक धारणा के कारण हुई मुनाफावसूली
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि हाल में आई तेजी के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। यह गिरावट कमजोर वैश्विक धारणा को दर्शाती है। दिसंबर में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है, जिससे धारणा प्रभावित हुई है। मजबूत डॉलर के बीच आईटी, धातु और रियल्टी शेयरों में गिरावट आई है।
यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक तेजी से नीचे बंद हुए। यूरोपीय बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को लगातार छठे दिन तेजी के साथ सेंसेक्स 388.17 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 84,950.95 पर बंद हुआ। निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 26,013.45 पर बंद हुआ।