BTA: 'भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द मिलेगी अच्छी खबर', गोयल बोले- किसानों और मछुआरों के हित प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अच्छी खबर तभी मिलेगी, जब यह निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित होगा। भारत किसानों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा।
विस्तार
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर जल्द सकारात्मक घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही समझौता न्यायसंगत, संतुलित और दोनों पक्षों के लिए समान रूप से लाभकारी होगा, आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत समझौते में किसानों और मछुआरों के हितों की भी रक्षा करेगा।
ये भी पढ़ें: Morgan Stanley: तीन दशक के कमजोर दौर के बाद इस साल भारतीय बाजार में जोरदार उछाल की उम्मीद, रिपोर्ट में दावा
गोयल न इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा कि व्यापार समझौते के लिए बातचीत एक प्रक्रिया है और एक राष्ट्र के रूप में भारत को किसानों, मछुआरों और लघु उद्योगों के हितों को देखना होगा। भारत और अमेरिका मार्च से प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है।
विदेशी निवेश को बढ़ाने पर दिया जोर
इस बीच गोयल ने कहा कि वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा के लिए हितधारकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके लिए प्रक्रियाओं को तेज, सुचारू और अधिक कुशल बनाया जाएगा।
निवेश से देश को होंगे कई फायदें
मंत्री ने कहा कि निवेश से रोजगार सृजन होगा, नई प्रौद्योगिकियां आएंगी, अनुसंधान एवं विकास व नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इससे रक्षा विनिर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा, घरेलू मुद्रा को अधिक स्थिरता मिलेगी जिससे मुद्रास्फीति को और कम करने में मदद मिलेगी।
आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने का दिया सुझाव
गोयल ने कहा कि हमें नीतिगत निश्चितता और स्थिर मुद्रा व सम्पूर्ण निवेश पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में निवेशकों में विश्वास देखने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने उद्योग को अपनी आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने व एक ही क्षेत्र पर निर्भरता कम करने का भी सुझाव दिया।