सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Good news on India-US trade deal soon, Goyal says – interests of farmers and fishermen are a priority

BTA: 'भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द मिलेगी अच्छी खबर', गोयल बोले- किसानों और मछुआरों के हित प्राथमिकता

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Tue, 18 Nov 2025 03:19 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अच्छी खबर तभी मिलेगी, जब यह निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित होगा। भारत किसानों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा। 

विज्ञापन
Good news on India-US trade deal soon, Goyal says – interests of farmers and fishermen are a priority
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर जल्द सकारात्मक घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे ही समझौता न्यायसंगत, संतुलित और दोनों पक्षों के लिए समान रूप से लाभकारी होगा, आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत समझौते में किसानों और मछुआरों के हितों की भी रक्षा करेगा।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Morgan Stanley: तीन दशक के कमजोर दौर के बाद इस साल भारतीय बाजार में जोरदार उछाल की उम्मीद, रिपोर्ट में दावा
विज्ञापन
विज्ञापन


गोयल न इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा कि व्यापार समझौते के लिए बातचीत एक प्रक्रिया है और एक राष्ट्र के रूप में भारत को किसानों, मछुआरों और लघु उद्योगों के हितों को देखना होगा। भारत और अमेरिका मार्च से प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है।

विदेशी निवेश को बढ़ाने पर दिया जोर

इस बीच गोयल ने कहा कि वह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और विदेशी संस्थागत निवेश (एफआईआई) को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा के लिए हितधारकों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके लिए प्रक्रियाओं को तेज, सुचारू और अधिक कुशल बनाया जाएगा।

निवेश से देश को होंगे कई फायदें

मंत्री ने कहा कि निवेश से रोजगार सृजन होगा, नई प्रौद्योगिकियां आएंगी, अनुसंधान एवं विकास व नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इससे रक्षा विनिर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा, घरेलू मुद्रा को अधिक स्थिरता मिलेगी जिससे मुद्रास्फीति को और कम करने में मदद मिलेगी।

आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने का दिया सुझाव

गोयल ने कहा कि हमें नीतिगत निश्चितता और स्थिर मुद्रा व सम्पूर्ण निवेश पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में निवेशकों में विश्वास देखने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने उद्योग को अपनी आपूर्ति शृंखला में विविधता लाने व एक ही क्षेत्र पर निर्भरता कम करने का भी सुझाव दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed