US: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- महंगाई अब ‘सामान्य’ स्तर पर, बोले- कीमतों में जल्द देंगे और राहत
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी आर्थिक नीतियों के चलते महंगाई अपने सामान्य स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आने वाले समय में कीमतों का दबाव और कम करने की दिशा में काम करेगा।
विस्तार
अमेरिका में बढ़ती जीवन-यापन लागत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी आर्थिक नीतियों का बचाव किया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने महंगाई को फिर से सामान्य स्तर पर ला दिया है। ट्रंप ने कहा कि प्रशासन आने वाले समय में कीमतों का दबाव और कम करने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि हम इसे काफी नीचे ले आए हैं, लेकिन इसे और थोड़ा कम करेंगे। हमें परफेक्शन चाहिए।
ये भी पढ़ें: Aviation: वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय विमानन उद्योग में सुधार के संकेत, आईसीआरए ने लगाया अनुमान
महंगाई को लेकर डेमोक्रेट्स और पूर्व राष्ट्रपति पर साधा निशाना
ट्रंप ने महंगाई के लिए एक बार फिर डेमोक्रेट्स और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि 2024 चुनाव में उनकी जीत से अमेरिकियों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि कीमतों को लेकर हमने जितना काम किया है, वैसा किसी ने नहीं किया। जब हमने सत्ता संभाली, तब हालात बिखरे हुए थे।
ट्रंप ने कई कृषि उत्पादों पर टैरिफ को किया खत्म
भले ही ट्रंप अपनी नीतियों का बचाव करते आ रहे हो लेकिन उन्हें लगातार वित्तीय तनाव से परेशान मतदाताओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दबाव को कम करने के लिए पिछले हफ्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीफ, कॉफी, ट्रॉपिकल फलों और कई अन्य कृषि उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को खत्म करने की घोषणा की है।
टैरिफ नीति से पीछे हटते नजर आ रहे ट्रंप
ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की आर्थिक नीति का आधार आयातित वस्तुओं पर भारी शुल्क लगाकर घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना रखा था, लेकिन रोजमर्रा के उपयोग वाली वस्तुओं पर टैरिफ हटाना उनकी नीति से पीछे हटना माना जा रहा है। हाल ही में हुए ऑफ-ईयर चुनावों में वर्जीनिया, न्यू जर्सी समेत कई राज्यों में मतदाताओं ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया, जिसके बाद डेमोक्रेट्स ने बड़ी जीत दर्ज की थी।
बाइडेन और ट्रंप के कार्यकाल में महंगाई के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइडेन के कार्यकाल के दौरान महंगाई अपने 40 साल के उच्चतम स्तर 9.1 प्रतिशत से काफी कम हो गई थी, हालांकि यह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 2 प्रतिशत लक्ष्य से अधिक थी। आउटलेट ने बताया कि मुद्रास्फीति की दर अक्तूबर में 3 प्रतिशत तक बढ़ गई, जनवरी के बाद पहली बार यह उस स्तर तक पहुंची, हालांकि कई विश्लेषकों ने ट्रम्प के हालिया व्यापार निर्णयों के बाद इसमें तीव्र वृद्धि का अनुमान लगाया था।