{"_id":"6166b0cd8ebc3edae237e3ee","slug":"sensex-nifty-share-market-close-today-latest-news-13-october-2021-closing-indian-benchmark","type":"story","status":"publish","title_hn":"NSE BSE 13 October 2021: आज उच्चतम स्तर पर बंद हुआ बाजार, लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी","category":{"title":"Bazar","title_hn":"बाज़ार","slug":"bazaar"}}
NSE BSE 13 October 2021: आज उच्चतम स्तर पर बंद हुआ बाजार, लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 13 Oct 2021 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
सेंसेक्स 452.74 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.80 अंक (0.94 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार
- फोटो : pixabay
विस्तार
आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 452.74 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 169.80 अंक (0.94 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
टाटा मोटर्स के शेयर्स में शानदार तेजी
आज टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर्स में शानदार तेजी आई। एनएसई पर यह 21.11 फीसदी के उछाल के साथ 509.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान यह 516 रुपये पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 421 रुपये पर बंद हुआ था। एक महीने में यह 66.51 फीसदी बढ़ा है। वहीं एक साल में इसनें करीब 290 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.69 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। मालूम हो कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की टाटा मोटर्स में 1.1 फीसदी की हिस्सेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाटा मोटर्स, एम एंड एम, टाटा क्ज्यूमर, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, मीडिया, बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
शुरुआती कारोबार में उच्चतम स्तर पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.01 अंक या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 60485.32 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 82.50 अंकों (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 18074.50 के स्तर पर खुला था।
पिछले सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 148.53 अंकों (0.25 फीसदी) की तेजी के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.00 अंक (0.26 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,991.95 के स्तर पर बंद हुआ।