The Bonus Market Update: भारतीय शेयर बाजार में उलटफेर, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसले
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। हालांकि कारोबार के दौरान बेंचमार्क सूचकांक और निफ्टी ने बढ़त गंवा दी और नकारात्मक दायरें में कारोबार करने लगे। वहीं पिछले दिन शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.71 अंक गिरकर 85,706.67 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 12.60 अंक गिरकर 26,202.95 अंक पर आ गया।
विस्तार
शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। जुलाई-सितंबर में भारत की अर्थव्यवस्था के उम्मीद से अधिक 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने के बाद निवेशकों की धारणा सकारात्मक हो गई, जो छह तिमाहियों में सबसे तेज गति है। शुरुआती कारोबार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी निकासी के कारण सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों से मिल रहा समर्थन बेअसर हो गया।
सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया अपना नया रिकॉर्ड
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 452.35 अंक चढ़कर 86,159.02 अंक पर पहुंच गया, जो इसका रिकॉर्ड स्तर है। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 122.85 अंक चढ़कर 26,325.80 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
रिकॉर्ड बढ़त से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी
कारोबार के दौरान सेंसेक्स निफ्टी ने बढ़त गवां दी। सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 550 अंक नीचे गिरकर नकारात्मक हो गया, वहीं निफ्टी 26,200 से नीचे आ गया।
ये भी पढ़ें: ED: केरल में सीएम के साथ उनके मंत्रियों पर ईडी का एक्शन, KIIFB मसाला बॉन्ड मामले में ₹466 करोड़ का नोटिस जारी
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की कंपनियों में अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे। वहीं, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा पिछड़ गए।
भारत की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ी
जुलाई-सितंबर में भारत की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी। यह छह तिमाहियों में सबसे तेज गति है क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती से पहले उत्पादन में तेजी लाने से उपभोग में वृद्धि हुई। इससे भारी अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को संतुलित करने में मदद मिली।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा कि भारत की दूसरी तिमाही के वित्त वर्ष 2026 की 8.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर और व्यापक आधार पर क्षेत्रीय मजबूती से निफ्टी के लिए नई रिकॉर्ड ऊंचाई नया मानदंड बनने के लिए तैयार है।
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला हाल
एशियाई बाजारों में, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 सूचकांक नीचे कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
एशियाई शेयर बाजारों में सप्ताह की शुरुआत मिलीजुली रही। सोमवार को कमजोर फैक्ट्री गतिविधि के आंकड़े जारी होने के बाद टोक्यो के बेंचमार्क में लगभग 2% की गिरावट आई, जबकि अमेरिकी वायदा में गिरावट आई। जापान में, सरकार की ओर से अपेक्षा से कमजोर कॉर्पोरेट निवेश आंकड़ों की सूचना दिए जाने के बाद निक्केई 225 1.9% गिरकर 49,285.66 पर आ गया।
विनिर्माण गतिविधियों पर क्षेत्रीय रिपोर्टों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उच्च टैरिफ एशियाई अर्थव्यवस्थाओं को किस प्रकार प्रभावित कर रहे हैं।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.62 प्रतिशत बढ़कर 63.39 डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,795.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,148.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। शुक्रवार को सेंसेक्स 13.71 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,706.67 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,202.95 पर बंद हुआ।